-घर से रजिस्ट्री ऑफिस जा रहे थे दंपत्ति, नगर निगम का रिटायर्ड हैं टैक्स कलेक्टर

बरेली : घर से रजिस्ट्री ऑफिस जा रहे दंपत्ति की स्कूटी में आईजी ऑफिस के सामने दोपहर आग लग गई। किसी तरह चलती स्कूटी रोक कर दंपत्ति ने तो जान बचा ली, लेकिन स्कूटी देखते ही देखते पूरी तरह जलकर खाक हो गई। आग लगने से स्कूटी में रखे 45 हजार रुपए और जरूरी पेपर्स भी जलकर राख हो गए।

नौ साल पुरानी है स्कूटी

नवादा शेखान के रहने वाले बनवारी लाल नगर निगम से रिटायर्ड टैक्स कलेक्टर हैं। उन्होंने बताया कि वह एक प्लॉट की रजिस्ट्री कराने के लिए पत्नी के साथ जा रहे थे। अक्षर विहार होते सर्किट हाउस रोड से वह रजिस्ट्री ऑफिस निकल रहे थे। जैसे ही स्कूटी लेकर आईजी ऑफिस के थोड़ा आगे पहुंचे ही थे कि स्कूटी में इंजन के पास से धुआं निकलने लगा। एक राहगीर ने इस बात की जानकारी बनवारी को दी। बनवारी तुरंत स्कूटी सड़क किनारे खड़ी कर उतरे। डिग्गी खोलकर रुपए निकालने की कोशिश की लेकिन, जब तक वह कुछ कर पाते स्कूटी में भीषण लपटें निकलने लगी। स्कूटी जलने के साथ डिग्गी में रखे 45 हजार रुपए भी जलकर राख हो गए। गनीमत रही कि बनवारी व उनकी पत्नी सुरक्षित बच गए। आग लगने से आईजी स्टाफ भी मौके पर पहुंचा। आस-पास जमी भीड़ को हटाया। करीब 20 मिनट यातायात प्रभावित रहा। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग बुझाई लेकिन तब तक स्कूटी खाक हो चुकी थी। बनवारी लाल ने मामले में कोतवाली पुलिस को लिखित तहरीर दी है। यह स्कूटी नौ साल पुरानी है। बताते है कि इससे पहले भी इस रोड पर कार व बाइक में अचानक आग लगने के हादसे हो चुके हैं।