बरेली (ब्यूरो) । फ्राइडे को लाइसेंसी शस्त्र रखने की छूट प्रदान करने वाली स्क्रीनिंग समिति की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें अपर जिलाधिकारी डॉ। आरडी पांडेय ने कहा कि बिना छूट वाले शस्त्र जमा नहीं करने पर होगी कार्रवाई। उन्होंने बताया कि 14 जनवरी विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 के लिए निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुपालन में अपर जिलाधिकारी, की अध्यक्षता में स्क्रीनिंग समिति की बैठक में गहनता से छानबीन कर शस्त्र रखने योग्य लाइसेंसधारियों को अनुमति प्रदान की गई.जिसकी सूचना सम्बंधित पुलिस थानों को भेजी जा रही है।

बैठक में पुलिस अधीक्षक, यातायात राम मोहन सिंह के अतिरिक्त अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे.अपर जिलाधिकारी, नगर ने बताया कि छूट प्राप्त किए जाने के अलावा प्रत्येक शस्त्रधारी अपने अपने शस्त्र नियमानुसार जमा कर दें.अथवा उनके लाइसेंस के निलम्बन की कार्रवाई शुरु कर दी जाएगी साथ ही उनके कारतूसों की भी विस्तृत जांच की जाएगी। उन्होने बताया कि

अपर जिलाधिकारी श्री आर। डी। पांडेय ने बताया कि जिन प्रतिष्ठानों में सुरक्षागार्ड लगे हुए हैं, वे शस्त्र रखने की छूट के लिए आवेदन कर सकते हैं। इससे सम्बंधित अंडरटेकिंग प्राप्त होने पर उनके सम्बंध में विचार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि स्क्रीनिंग समिति की बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार यदि तीन दिन में शस्त्र धारियों ने शस्त्र जमा नहीं किए तो उनके विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।