-राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद ने जारी किए संयुक्त निदेशकों व प्रधानाचार्यों को निर्देश

-निजी आईटीआई कॉलेजेज की स्थित सबसे अधिक खराब

बरेली : राजकीय और और निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों यानि आईटीआई में बड़ी संख्या में खाली रह गई सीटों को भरने के लिए एडमिशन का एक और मौका दिया गया है। सबसे खराब स्थिति निजी संस्थानों की है, जिसकी वजह से इन संस्थानों का संचालन मुश्किल हो गया है। ऐसे में भारत सरकार ने खाली सीटें भरने का एक और मौका दिया है। अब 12 दिसंबर तक दाखिले लिए जा सकेंगे। सरकार के आदेश पर राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद ने सभी संयुक्त शिक्षा निदेशकों एवं संस्थानों के प्राचार्य को निर्देश जारी किए हैं।

आईटीआई संस्थान एक नजर में ::

- 61 आईटीआई संस्थान बरेली मंडल में

- 11,711 सीटों पर दाखिले की प्रक्रिया हुई

- 29 सितंबर से शुरू होकर 23 नवंबर तक चली

- चार चरणों की काउंसि¨लग हुई

- 458 सीटें अब तक राजकीय संस्थानों में खाली

- 70 फीसद सीटों पर निजी संस्थानों में प्रवेश नहीं हुए

- 11711 में से 8272 दाखिले अब तक हुए

जिलावार सीटों की स्थिति

जिला- सरकारी कॉलेज में सीटें - खाली - प्राइवेट कॉलेज में सीटें - खाली

बरेली - 2338 -356 -3148 - 1530

बदायूं-1940 - 174 -480 - 212

पीलीभीत - 1188 - 258 -520 - 96

शाहजहांपुर - 1157 -310 -940 -505

कुल -6625 -1096 -5088 -2343

2 जनवरी तक करना होगा डाटा अपलोड

प्रवेश लेने वाले सभी प्रशिक्षुओं का डाटा एनसीवीटी की वेबसाइट www.ठ्ठष्1ह्लद्वद्बह्य.द्दश्र1.द्बठ्ठ पर दो जनवरी तक अनिवार्य रूप से अपलोड करना होगा।

भारत सरकार के निर्देश पर राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद ने 12 दिसंबर तक दाखिले का समय बढ़ाया है। सरकारी और प्राइवेट दोनों संस्थानों में खाली सीटों पर प्रवेश लेने के लिए प्रधानाचार्यों को निर्देश दिए गए हैं।

राजेंद्र प्रसाद, संयुक्त निदेशक, आईटीआई बरेली मंडल