14363.कैंडिडेंट्स थे रजिस्टर्ड

71.25 परसेंट ने छोड़ दिया एग्जाम

28.74 परसेंट कैंडिडेट्स देने पहुंचे एग्जाम

31 एग्जाम सेंटर्स बनाए गए थे डिस्ट्रिक्ट में

बरेली । डिस्ट्रक्ट में 31 एग्जाम सेंटर्स पर लोक सेवा आयोग की समीक्षा अधिकारी व सहायक समीक्षा अधिकारी की परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हो गई। एग्जाम में कुल 14363 अभ्यर्थियों को शामिल होना था, लेकिन 28.74 परसेंट कैंडिडेट्स ही शामिल हुए। बाकी 71.25 परसेंट कैंडिडेट्स ने एग्जाम छोड़ दिया। हालांकि जिला प्रशासन ने एग्जाम में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के लिए पहले ही से इंतजाम कर रखे थे।

दो पालियों में हुआ एग्जाम

एग्जाम को दो पालियों में हुआ। पहली पाली का एग्जाम सुबह 9.30 बजे से 11.30 बजे तक चला। दूसरी पाली दोपहर 2.30 बजे से शुरू होकर 3.30 बजे तक चला। एग्जाम में कुल 14.363 कैंडिडेट्स रजिस्टर्ड थे, इसमें से केवल 4128 कैंडिडेट्स ही एग्जाम में शामिल हुए। जबकि 10,235 कैंडिडेट्स ने एग्जाम छोड़ दिया। एग्जाम सेंटर्स में थर्मल स्कैनिंग और सैनेटाइजेशन के बाद ही कैंडिडेट्स को एंट्री दी गई।

सवालों में उलझे

कैंडिडेंट्स का कहना था कि एग्जाम पेपर तो ईजी थी लेकिन कुछ क्वेश्चंस घुमाकर पूछे गए जिसने कैंडिडेट्स का माइंड ही घुमा दिया। शाहजहांपुर से आई ज्योति ठाकुर ने बताया कि एग्जाम ईजी था लेकिन कुछ क्वेश्चन हार्ड थे। कोरोना की वजह लॉकडाउन लगा तो उन्हें तैयारी करने का अच्छा समय मिल गया। वहीं, शहर के ही रहने वाले राममोहन बताते है कि लॉकडाउन की वजह से परीक्षा लेट होने का फायदा मिला।