फैक्ट एंड फिगर
21 चौराहों पर शहर में लग चुके हैं सीसीटीवी कैमरे
11 चौराहों पर शुरू हो चुके हैं ई-चालान
10 चौराहों पर जल्द ही शुरू हो जाएगी ई-चालान की व्यवस्था
05 जून से शुरू हुए थे ई-चालान
20 हजार से ज्यादा अभी तक हो चुके है ई-चालान

बरेली(ब्यूरो)। ई-चालान होने का बरेलियंस को बिल्कुल भी भय नहीं है। उनमें तो सिर्फ यातायात के नियमों को तोडऩे की होड़ सी लगी है। बाइक सवार बिना किसी भय के रेड लाइट व स्टाप लाइन का पार कर रहे हैं। इसी का नतीजा है कि सिर्फ दो माह में ई-चालान की संख्या की 20 हजार के पार हो गई है। जिन चौराहों पर ई-चालान शुरू हो गए हैं। वहां अक्सर देखने में आता है कि बाइक सवार एक मिनट का इंतजार नहीं करते। रेड लाइट पार कर निकल जाते हैं।

ट्रैफिक पुलिस व होमगार्ड भी नहीं रोकते
शहर के सभी चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस व होमगार्ड की ड्यूटी लगाई जाती है। ताकि कोई भी यातायात के नियमों का उल्लंघन न करे। यदि कोई ऐसा करता है तो उसके खिलाफ चालान की कार्रवाई की जाए। लेकिन जब से शहर में ई-चालान की व्यवस्था शुरू हुई है, तब से होमगाड़्र्स व ट्रैफिक पुलिसकर्मी चौराहों पर रहते हैं। लेकिन अपनी बातों में मशगूल रहते हैं। जिससे वाहन चालक बिना किसी रोकटोक और भय के ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते हैं।

हादसे का बना रहता है डर
चौराहों पर जल्दबाजी के चक्कर में लोग न तो यातायात नियमों का पालन करते हैं और जल्दबाजी के चक्कर में नियमों का उल्लंघन करते हुए आड़े-तिरछे करके वाहन लेकर निकलते हैं, जिससे हादसे का खतरा बना रहता है। क्योंकि रेड लाइट पर दूसरी ओर से आने वाला वाहन चालक को यह आभास नहीं होता है कि कब रांग साइड से कोई वाहन आ जाए।

लगातार होंगे चालान
एसपी ट्रैफिक राममोहन सिंह ने बताया कि एक माह में जितनी बार रेड लाइट या स्टाप लाइन का उल्लंघन करेगा, उसका उतनी ही बार ई-चालान होगा और जुर्माना भी वसूला जाएगा। कोई भी ये न सोचे कि एक बार ई-चालान हो गया तो आप दूसरी बार आपका ई-चालान नहीं होगा। जितनी बार नियमों का उल्लंघन करोगे, उतनी ही बार ई-चालान की कार्रवाई की जाएगी।

10 चौराहों पर भी जल्द शुरू होंगे ई-चालान
एसपी ट्रैफिक ने बताया कि शहर में 21 चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। जिनमें से 11 चौराहों पर ई-चालान शुरू कर दिए गए हैं। शेष स्थानों पर व्यवस्था शुरू करने के लिए विभाग ने तैयारी पूरी कर ली है। नगर निगम का कार्य पूरा होते ही शेष 10 चौराहों पर यह व्यवस्था लागू कर दी जाएगी।

वर्जन
एक बार ई-चालान होने पर लोग सोचते हैं कि दोबारा ई-चालान नहीं होगा। लेकिन ऐसा नहीं है। जितनी बार नियम तोड़ेगा, उतनी बार चालान होगा। साथ ही चालानों के अनुसार ही जुर्माना वसूला जाएगा।
राममोहन सिंह, एसपी ट्रैफिक