बरेली (ब्यूरो) सडक़ हादसों को कंट्रोल करने के लिए ट्रैफिक माह चलाया गया, लोगों को अवेयर किया गया कि वह सही से वाहन चलाएं। लेकिन शहर की सडक़ों पर खुले बेतरतीब कट भी जिंदगी की डोर काट रहे हैं। आए दिन इन कट से हादसे हो रहे हैं और इस तरह कई बार तो लोग जान भी गवां बैठते हैं। शहर के सिविल लाइंस एरिया की चौकी चौराहा से पटेल चौक तक जाने वाली रोड सिर्फ एक किलोमीटर की है लेकिन इसमें 6 कट हैं। अब ऐसे में अवैध कट से निकलने वाले वाहन कभी भी हादसे का कारण बन जाते हैं।

कई बार हो चुके हादसे
शहर के मेन रोड और मेन मार्केट को जाने वाली व्यस्तम रोड पर कई मार्केट और शोरूम हैं। इन मार्केट और शोरूम पर आने जाने वाले अक्सर मनमाने तरह से ओपन कराए गए कट से निकल पड़ते हैं। जिससे कभी भी कोई हादसा भी हो जाता है। हालांकि रोड निर्माण के टाइम कट बंद करने के लिए भी प्रयास किया गया लेकिन शोरूम और मार्केट ओनर्स ने यह अवैध कट बंद करने के बाद भी ओपन कर लिए। अब ऐसे में यह आम लोगों के लिए मुश्किल बने हुए हैं।

जल्दबाजी में हो रहे हादसे
सिविल लाइंस एरिया में रोड सबसे बिजी रहता है। यहां से अधिकतर जो वाहन चालक निकलते हैं वह जल्दबाजी के चलते कहीं से भी कट से निकल पड़ते हैं। इससे कभी भी कोई भी हादसा हो जाता है। इन अवैध कट को जहां लोग सुविधाजनक मानते हैं तो वहीं यह कट कई बार तो जानलेवा भी साबित हो जाते हैं।

वर्जन
अवैध कट से कई बार लोग हादसों का शिकार हो जाते हैं, जिम्मेदारों को चाहिए कि वह इन अवैध कट को बंद करा दें तभी लोग इन अवैध कट का यूज बंद कर पाएंगे।
सोनी

शहर में अधिकतर रोड पर इस तरह की प्रॉब्लम है। इसके लिए हम सभी को समझना चाहिए। क्योंकि एक तरफ से जब कोई फ्लो में आ रहा होता है तो बीच से कोई निकल पड़े तो हादसा हो जाता है।
अंशू

किसी भी रोड की बात करें तो जो भी अवैध कट हैं इन कटों को जिम्मेदार बंद करा दें। क्योंकि लोगों को तो यही लगता है कि डिवाइडर पर जो कट बने हैं वह निकलने के लिए ही बनाए गए हैं।
मोहित यादव

अवैध कट बनाने के लिए और इन्हें बंद करने के लिए अफसर ही जिम्मेदार हैं। क्योंकि कोई अन्य व्यक्ति न तो इन कट को बंद कर सकता है और न ओपन कर सकता है। अगर हादसों पर कंट्रोल करना है तो अवैध कट बंद होना चाहिए।
नितेश सक्सेना