बरेली(ब्यूरो)। मुस्कराइएअब आप ओवर स्मार्ट बरेली में हैं अरे साहब पहले शहर की रोड को ही ठीक कर लेते उसके बाद ही ई-चालान शुरू कराते। जी हां कुछ इसी तरह से तंज सोशल मीडिया पर इस वक्त बरेलियंस कर रहे हैं। दरअसल शहर में ट्रैफिक डिपार्टमेंट की तरफ से अब शहर के 11 चौराहों पर ई-चालान की व्यवस्था शुरू हो गई है। ई-चालान शुरू होने से लोगों का सीट बेल्ट व हेलमेट न लगाना, रेड लाइट जंप करना, रांग साइड चलना सहित अन्य के चालान शुरू हो गए हैं। इससे अब लोगों को चौराहों पर जाम का भी सामना करना पड़ता है खासकर उस एरिया में जहां पर चौराहों के आसपास रोड निर्माण का काम भी चल रहा है और वहां पर ई-चालान भी शुरू हो गए हैं। इसीलिए बरेलियंस अब अपनी पीड़ा सोशल मीडिया पर बयां कर रहे हैं।

11 चौराहों पर है ई चालान
-स्मार्ट सिटी के तहत शहर के टोटल 21 चौराहों पर ट्रैफिक सिग्नल और लाइट की व्यवस्था की गई है। इन सभी चौराहों में से अभी तक सिर्फ 11 चौराहों पर ई-चालान की व्यवस्था शुरू कर दी गई है। लेकिन अभी दस चौराहों पर ई चालान की व्यवस्था शुरू होना बाकी है। अफसरों की माने तो सभी चौराहों पर ई-चालान की व्यवस्था तो शुरू की जाएगी लेकिन फेज बायज व्यवस्था शुरू की जा रही है। लेकिन अभी सभी चौराहों पर ई-चालान इसीलिए शुरू नहीं किया गया है कि वहां जेब्रा क्रॉसिंग आदि की व्यवस्था नहीं की जा सकी है। इसीलिए वहां पर व्यवस्था पूरी होते ही वहां पर भी ई-चालान की व्यवस्था शुरू कर दी जाएगी।

लोगों को हो रही प्रॉब्लम
-शहर में ई-चालान की व्यवस्था शहर में ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के लिए की गई थी। इसके साथ ही रूल्स ब्रेकर पर जुर्माना लगाना भी था। लेकिन यह ई-चालान की व्यवस्था ट्रैफिक डिपार्टमेंट ने जल्दबाजी में अधूरी तैयारियों के साथ ही शुरू कर दी। जबकि शहर में जिस रोड पर ई-चालान की व्यवस्था शुरू की गई हे इसमें से कई ऐसी एरिया हैं जहां पर रोड चौड़ी करण का काम चल रहा है। यानि रोड तो ठीक किया नहीं बल्कि ऑनलाइन ई-चालान की व्यवस्था तो शुरू कर दी है।

इन चौराहों पर शुरू है ई-चालान
-इज्जतनगर रेलवे स्टेशन चौराहा
-डेलापीर चौराहा
-मिनी बाईपास
-कारगिल चौकी
-बीसलपुर चौराहा
-डोहरा मोड चौराहा
-सैटेलाइट बस स्टैंड तिराहा
-सिलेक्शन प्वाइंट चौराहा
-मालियों की पुलिया
-शील चौराहा
-सर्किट हाउस चौराहा

फेसबुक
केशव सक्सेना
-अब आप ओवर स्मार्ट सिटी बरेली में हैं।

संजीव त्यागी
-भाई सिग्नल लाइट तो ठीक है पर एसपी ट्रैफिक की साइड स्लाइडिंग के बारे में जानकारी दे, सौ फुटा चौराहा पर लगी ट्रैफिक लाइट इसका उदाहरण हैं।

संजीव
-वस्र्ट ट्रैफिक अरेंजमेंट इन बरेली

अतुल कुमार
-शहर में जहां-जहां चौराहा हैं वहां पर ओवर ब्रिज का निर्माण होना चाहिए।

अश्वनी उपाध्याय
-180 सेकंड का वेटिंग टाइम होता है और 10 सेकंड का क्रॉसिंग टाइम है अब बताओं चार कोनों पर इतना टाइम क्यूं लगता है भाई।

आकाश सेठी
-क्रॉस करने के लिए केवल 20 सेकंड मिलते हैँ चौराहा पर और उस 20 सेकंड में पैदल वाले घुस जाते हैं। अगर ई- चालान हैं तो सभी जगह ध्यान देना चाहिए।

अमन सक्सेना
बुरा न माने अभी तो ली अंगडाई है आगे और लड़ाई है।

शिवम अग्रवाल
-सब कमाते हैँ कभी सरकार, कभी नागरिक, कागज पूरा करने में लगे हैं सब।

अंकुश अग्रवाल
-पहले रोड तो बना लते उसके बाद स्टार्ट करते ई-चालान, अभी तक पूरा शहर खुदा पड़ा है।

सतीश पाण्डेय
-सब बंद होना चाहिए जाम हो गया है पूरा शहर, जब तक शहर की रोड पूरी तरह बन नहीं जाती है।

शिवम मिश्रा
-मुस्कराईए आप कैमरे की नजर में हैं, मुस्कराईए आप स्मार्ट सिटी बरेली में हैं।

शशांक शुक्ला
-शहर में सबसे बुरा हाल तो ईट पजाय चौराहा का है।

सचिन अग्रवाल
-शहर में धर्मकांटा चौराहा पर कभी आकर देखें दिन भर जाम का झाम बना रहता है।