बरेली(ब्यूरो)। भमोरा में सख्ती और लगातार कार्रवाई के बाद भी स्मैक तस्करों के हौसले बुलंद है। वे बेखौफ होकर स्मैक की तस्करी कर रहे हैं। मंगलवार की रात ड्रग्स सेल और भमोरा पुलिस ने संयुक्त रूप से मुखबिर की सूचना पर एक तस्कर को 100 ग्राम स्मैक के साथ दबोच लिया। पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज करने के बाद जेल भेज दिया है।

यह था मामला
स्मैक तस्करों पर अंकुश लगाने के लिए बनाई गई ड्रग्स सेल को मंगलवार को मुखबिर से सूचना मिली कि भमोरा थाना क्षेत्र का एक तस्कर स्मैक की खेप लेकर सप्लाई के लिए जा रहा है। सूचना मिलते ही ड्रग्स सेल की टीम ने भमोरा पुलिस को साथ लेकर बदायूं रोड पर मजनूपुर-राजूपुर मोड़ के पास से एक युवक को पकडक़र तलाशी ली तो उसके पास से 100 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पूछताछ में उसने अपना नाम फरमान वेग उर्फ पंडित पुत्र कौशल वेग निवासी ग्राम मजनूपुर बताया। पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ एनडीपीसी एक्ट का मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। गिरफ्तार करने वाली टीम में ड्रग्स यूनिट प्रभारी अवनीश यादव, उपनिरीक्षक नवीन कुमार, मनीष कुमार, प्रदीप कुमार, हेड कांस्टेबल, पुष्पेंद्र राना, कांस्टेबल जसविंद्र, विकास कुमार, कुश कुमार, राहुल, आशीष शामिल रहे।