यह भी जानें

14800 कैंडिडेट्स देंगे एग्जाम

-30 सेंटर्स शहर में बनाए गए

-2 मीटिंग में होगा एग्जाम

-9 अगस्त को होगा एग्जाम

-एग्जाम देने वाले कैंडिडेट्स के मिल मास्क और सैनेटाइजर कंपलशरी

-कमिश्नर, डीएम और एसएसपी ने सेंटर्स का किया निरीक्षण

बरेली: 9 अगस्त को होने वाले बीएड एंट्रेंस एग्जाम में प्रशासन को परीक्षार्थियों के बीच दूरी बनाना बड़ी चुनौती होगा। परीक्षार्थियों को रूम के अंदर तो दूर-दूर बैठा दिया जाएगा लेकिन एग्जाम शुरू होने से पहले एंट्री और फिर एग्जाम छूटने के बाद परीक्षार्थियों के बीच दूरी बनाकर रखना मुश्किल काम है। थर्सडे को एंट्रेस एग्जाम की तैयारियों को लेकर कमिश्नर रणवीर प्रसाद, डीएम नितीश कुमार, एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय व एडीएम सिटी महेंद्र कुमार ने साहू गोपीनाथ एग्जाम सेंटर्स का निरीक्षण किया। बरेली में 30 सेंटर्स पर 14800 परीक्षार्थी एग्जाम देंगे। सभी को कोविड प्रोटोकाल को फॉलो करना होगा। वीकेंड लॉकडाउन के बावजूद एग्जाम को ध्यान में रखते हुए सभी तरह के प्राइवेट व्हीकल्स चलने की अनुमति होगी।

मास्क व सैनेटाइजर जरूरी

एडीएम सिटी महेंद्र कुमार ने बताया कि साहू गोपीनाथ में सिटिंग प्लान को चेक किया गया। परीक्षार्थियों को दूर-दूर बैठाया जाएगा। एंट्री के दौरान भीड़ न लगे, इसके लिए पहले से ही एंट्री दी जाएगी। यही नहीं बाद में भी भीड़ न हो, इसके भी इंतजाम किए जाएंगे। सेंटर्स पर पुलिस भी तैनात रहेगी। कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुए ही एग्जाम कराए जाएंगे। परीक्षार्थियों को अपने साथ मास्क व सैनेटाइजर लाना होगा। यदि कोई परीक्षार्थी भूल जाता है तो उसे मास्क दिया जाएगा। इसके अलावा सेंटर्स पर सैनेटाइजर व थर्मामीटर की व्यवस्था की जाएगी। एग्जाम दो पालियों में होगा, जिसमें पहली पाली सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे और दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक होगी।

सभी सेंटर्स पर 500 परीक्षार्थी

बरेली कॉलेज में 5 सेंटर्स बनाए गए हैं। यहां पर 2500 परीक्षार्थी एग्जाम देंगे, इसके अलावा बरेली इंटर कॉलेज में दो सेंटर्स बनाए गए हैं, जहां एक हजार परीक्षार्थी एग्जाम देंगे। इसके अलावा यूनिवर्सिटी कैंपस, इस्लामियां इंटर कॉलेज, जीआईसी, इस्लामियां ग‌र्ल्स, तिलक इंटर कॉलेज समेत कुल 30 सेंटर्स बनाए गए हैं। सभी सेंटर्स पर 500 अभ्यर्थी एग्जाम देंगे, सिर्फ जीआईसी ग‌र्ल्स व जीआईसी पॉलिटेक्निक सीबीगंज में बने सेंटर्स पर 400-400 अभ्यर्थी एग्जाम देंगे।