बरेली (ब्यूरो)। ससुरालियों को फंसाने के लिए बेटे ने बाप के हाथ में गोली मार दी। वह गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन-फानन में पुलिस ने मामले में तीन लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट लिख ली दी। जांच में कहानी ठीक उलट निकली। पता चला कि ससुरालियों को फंसाने के लिए बाप-बेटे ने साजिश रची। इसके बाद बेटे ने बाप को गोली मारी और ससुरालियों पर आरोप लगाकर झूठा मुकदमा दर्ज करा दिया। कहानी का असल सच सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपित को हिरासत में ले लिया है।


हाफिजगंज के गांव गजराजपुर निवासी लाल बहादुर ने लिखाई में बताया मंगलवार रात में बाइक से वह बरेली से आ रहा था। गांव कुंवरपुर बंजरिया नहर के निकट पहुंचते ही आगे से बाइक सवार तिलक राम पटेल, प्रेम ङ्क्षसह, प्रताप ङ्क्षसह निवासी मलपुर, रूपापुर थाना इज्जतनगर ने रोक लिया। तमंचे से फायर कर दिया। हाथ में गोली लगने से वह घायल हो गया। उनके हाथों में तलवार भी थी। बाइकों को आता देखकर वह भाग गए। हाफिजगंज पुलिस ने हत्या के प्रयास में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की तो मामले की परतें खुलतीं चली गई। पुलिस ने हत्या के प्रयास की झूठी कहानी का राजफाश कर दिया। थाना प्रभारी अजीत प्रताप ङ्क्षसह ने बताया कि लाल बहादुर के बेटे कपिल का विवाह मलपुर रूपापुर इज्जतनगर मे हुआ है। एक वर्ष से कपिल की पत्नी मायके में है। पति समेत ससुरालीजनों पर मुकदमा चल रहा है। पूछताछ में लाल बहादुर ने बताया बेटे के ससुरालियों से परेशान होकर उन्हें फंसाने के लिए बेटे कपिल से अपने हाथ पर गोली लगवाई। ससुरालियों को फंसाने के लिए हत्या के प्रयास का झूठा मुकदमा लिखवाया। अब आरोपितों की ओर से दर्ज कराया गया मुकदमा पुलिस एक्सपंज करेगी। वहीं षडयंत्र रचने वाले बाप-बेटों को जेल भेजेगी। आरोपित बेटे को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। घटना में प्रयुक्त तमंचा भी बरामद कर लिया गया।