बरेली(ब्यूरो)। कमिश्नर सेल्वा कुमारी जे ने थर्सडे को कमिश्नरी सभागार में स्मार्ट सिटी परियोजना के विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश दिए कि स्मार्ट सिटी परियोजना के अंतर्गत जो भी कार्य किए जा रहे हैं, उनमें किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए। साथ ही विकास कार्यों में सामग्री मानक अनुसार ही प्रयोग किया जाए और गुणवत्ता से समझौता न किया जाए।

बनाएं समन्वय
कमिश्नर ने निर्देश दिए कि 100 दिन में किए जा रहे विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की कमी न रहे। कार्य को समयांतर्गत पूरा कर लिया जाए। स्मार्ट सिटी के अंतर्गत बनाई जा रही सडक़ों के निर्माण में जल निगम से समन्वय जरूर किया जाए। सीवर आदि का कार्य सडक़ों के निर्माण में बाधा न बने इसके लिए पूरी तैयारी की जाए।

कार्य में लाएं तेजी
कमिशनर ने कहा कि स्मार्ट सिटी परियोजना कई विभागों के कार्य एक साथ ही चल रहे हैं, ऐसे में सभी संबंधित विभागों के साथ लगातार संपर्क बनाएं। साथ ही बरेली अर्बन हाट, जीआईसी ऑडिटोरियम, संजय कम्युनिटी परिसर और स्पोट्र्स काम्प्लेक्स जैसे प्रोजेक्ट्स आदि की समीक्षा करते हुए कहा कि कार्यों में तेजी लाते हुए जल्द पूरा किया जाए। बैठक में नगर आयुक्त अभिषेक आनंद, स्मार्ट सिटी के अधिकारी, कार्यदायी संस्था सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।