एथलेटिक्स ट्रैक को नुकसान

आरयू के स्पोट्र्स स्टेडियम में क्रिकेट, एथलेटिक्स, बास्केटबॉल, हॉकी, वॉलीबॉल, फुटबॉल समेत सभी प्रमुख गेम्स खेलने का अरेंजमेंट है। लैपटॉप बांटने के प्रोग्राम के लिए पूरे स्टेडियम का इस्तेमाल किया गया। समूचे ग्राउंड पर पंडाल बनाया गया। इसके लिए ग्राउंड और ट्रैक पर तमाम बल्लियां और लोहे के तंबू गाड़े गए। कई फिट के गड्ढे खोदे गए। सबसे ज्यादा नुकसान करोड़ों की लागत से बने 900 मीटर के एथलेटिक्स ट्रैक को पहुंचा। इसके अलावा बास्केटबॉल ग्राउंड, वॉलीबॉल, हॉकी, क्रिकेट और फुटबॉल ग्राउंड भी खराब हालत में है। क्रिकेट पिच तो पूरी तरह से बर्बाद हो गई। अब दोबारा विकेट बनेगी तभी मैच स्टार्ट हो सकेंगे।

लगा 10 साल का टाइम

आरयू के स्पोट्र्स स्टेडियम में अगस्त से टूर्नामेंट के आयोजन स्टार्ट हो जाएंगे। स्पोट्र्स काउंसिल के सेक्रेट्री प्रो। एके जैतली ने बताया कि अभी हाल ही में ईस्ट जोन वॉलीबॉल टूर्नामेंट ऑर्गनाइज करने की मेजबानी दी गई है। स्टेडियम को पूरी तरह से तैयार करने में करीब 10 साल का समय लग गया और करीब 10 करोड़ रुपए खर्च हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन ने टाइम से स्टेडियम को उसी रूप में यूनिवर्सिटी को वापस करने का प्रॉमिस किया है, जिस रूप में उन्हें आयोजन के लिए दिया गया था। हालांकि उनका कहना है कि अगस्त से पहले स्टेडियम के पूरी तरह से तैयार होने की संभावना कम ही लग रही है। डर है कि स्टेडियम दुरुस्त न होने की वजह से अगस्त से होने वाले कई टूर्नामेंट की मेजबानी छिन सकती है। उन्होंने बताया कि वॉलीबॉल, बास्केटबॉल और हॉकी समेत कई टूर्नामेंट इसी ग्राउंड पर होने हैं।