-दंगल का उद्घाटन मेला संयोजक गिरधारी लाल साहू, सुरेश राठौर और सभासद उस्मान अल्वी ने किया

>

BAREILLY: जोगी नवादा बनखंडी नाथ रामलीला में वेडनसडे को कुश्ती-दंगल शुरू हो गया। जिसका उद्घाटन मेला संयोजक गिरधारी लाल साहू मेला अध्यक्ष सरेश राठौर और पार्षद उस्मान अल्वी ने बजरंगवली की प्रतिमा का पूजन कर किया। दंगल में सैकड़ों की संख्या में दर्शक मौजूद रहे। इस दौरान पहलवानों ने अपने प्रतिद्वंद्वियों को ध्ाूल चटाई।

33 कुश्ती का हुआ मुकाबला

बाबा बनखंडी नाथ मंदिर पर पिछले कई दशकों से रामलीला मेले में हो रहा कुश्ती-दंगल हिन्दू मुस्लिम एकता का प्रतीक माना जाता है। वेडनसडे शाम को करीब 4 बजे शुरू हुए दंगल में खिलाडि़यों ने करीब 33 कुश्ती का रोमांचक मुकाबला हुआ। दंगल में बरेली के शिवम् को बरेली के ही मुस्तवीन पहलवान ने कासगंज के रामवीर को बरेली के साजिद ने हरियाणा के कल्लू पहलवान केा बरेली के चंदन ने और सहारनपुर के मोनू पहलवान ने बागपत के अनुज पहलवान ने पटखनी देकर जीत हासिल की। वहीं हरियाणा के एहसान व बरेली के प्रवीन रूड़की के आजाद व बरेली के शिवा, बागपत के सचिन व बरेली के किशन लाल, हापुड़ के सुमित व बरेली के कालू आदि की कुश्ती बराबर पर छूटी। इस मौके पर गिरधारी लाल साहू, संजीव शर्मा, सुशील दत्त शर्मा, सुरेश चन्द्र राठौर और मोहित आदि मौजूद रहे।