बरेली (ब्यूरो)। लेखपाल भर्ती परीक्षा के दौरान किसी अन्य अभ्यर्थी के स्थान पर एग्जाम दे रहे सॉल्वर को एसटीएफ ने अरेस्ट कर लिया। टीईटी सहित अन्य भर्ती परीक्षा में ऐसे सॉल्वर्स के हस्तक्षेप के बाद लेखपाल भर्ती परीक्षा पर एसटीएफ की नजर थी। इसके चलते एसटीएफ ने सॉल्वर गैंग पर पहले से ही निगाहें लगा रखीं थीं। जैसे ही उन्हें इनपुट मिला, टीम ने तत्काल उसे अरेस्ट कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम राजीव बताया है। वह बिहार के नालंदा का रहने वाला है। उसने बताया कि वह जनपद रामपुर के अभ्यर्थी रिंकू के स्थान पर पेपर दे रहा था।

टीम के पहुंचते ही मची खलबली
संडे को उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा राजस्व लेखपाल मुख्य परीक्षा हुई थी। बरेली में परीक्षा के लिए 27 केंद्र निर्धारित किए गए थे। इन केंद्रों पर परीक्षा के लिए कुल 12840 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। परीक्षा को नकलविहीन एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए 27 स्टेटिक मजिस्ट्रेट, नौ सेक्टर मजिस्ट्रेट बनाए गए थे। सुबह 10 बजे से 12 बजे तक दो घंटे की हुई परीक्षा में अभ्यर्थी से 100 प्रश्नों के उत्तर पूछे गए थे। जीआईसी में सबकुछ ठीक चल रहा था। अचानक केंद्र पर एसटभ्एफ की टीम जा धमकी। टीम के पहुचंते ही वहां पर खलबली मच गई। टीम सीध उस कक्ष में पहुंची, जहां पर सॉल्वर परीक्षा दे रहा था। उन्होंने उसे दबोच लिया।

बिहार के नालंदा का है सॉल्वर
बरेली में रविवार को 21 केंद्रों पर लेखपाल भर्ती परीक्षा हुई। जीजीआईसी को भी केंद्र बनाया गया था। परीक्षा के दौरान एसटीएफ को सूचना मिली कि जीजीआईसी में बिहार के नालंदा का रहने वाला सॉल्वर रामपुर के अभ्यर्थी के स्थान पर परीक्षा दे रहा है। एसटीएफ व जिला प्रशासन की संयुक्त टीम जीजीआईसी पहुंची और परीक्षा दे रहे सभी अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र चेक किए। इस दौरान टीम को जीजीआईसी के कमरा नंबर चार में रामपुर निवासी रिंकू के स्थान मुन्नाभाई परीक्षा देते गिरफ्तार कर लिया।


सख्ती से की पूछताछ तो टूटा
प्रवेश पत्र के फोटो से मिलान न होने पर एसटीएफ की टीम ने मुन्नाभाई से सख्ती से पूछताछ करने पर बताया कि उसका नाम राजीव कुमार है और वह बिहार के नालंदा जिले में वार्ड नंबर सात में रहता है। वह दिल्ली में रहकर जनरल कंप्टीशन की तैयारी कर रहा है। इसी दौरान उसकी मुलाकात रामपुर निवासी रिंकू से हुई थी।


टीईटी परीक्षा में मिले थे छह मुन्नाभाई
इससे पहले बरेली एसटीएफ ने साल 2018 में उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा मेें छह सॉल्वरर्स को दबोचा था। यह कार्रवाई टीम द्वारा मुरादाबाद में की गई थी। गैंग के किंग पिन ठाकुरद्वारा निवासी राकेश को भी पकड़ा था। उसे बिजनौर से गिरफ्तार किया गया था। इस दौरान पुलिस ने मझोला से सचिन पुत्र डालचंद्र, निवासी कांशीराम नगर, मुरादाबाद, जितेंद्र कुमार सैनी पुत्र रामसिंह, निवासी मझोला, मुरादाबाद, विपिन कुमार पुत्र अतर सिंह निवासी जालौन, सौरभ अस्थाना पुत्र गोपाल अस्थाना, आवास विकास कल्यानपुर, कानपुर, मिथिलेश पुत्र दामोदर तथा सिप्पू उर्फ सिरदारी पुत्र राजेंद्र, निवासी जमुही, बिहार को अरेस्ट किया था। इन सभी ने पेपर सॉल्व करने के एवज में एक से दो लाख रुपए तक वसूलने की बात स्वीकारी थी।


वर्जन
जीजीआईसी में बिहार का रहने वाले सॉल्वर राजीव कुमार रामपुर के रहने वाले रिंकू के स्थान पर लेखपाल भर्ती परीक्षा देते समय गिरफ्तार कर लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है।
अजयपाल सिंह, एसटीएफ प्रभारी