13,700 सीटें हैं खाली

बीएड की फस्र्ट फेज की काउंसलिंग 8 से 22 जून तक कंडक्ट की गई थी। जिसमें आट्र्स के लिए 2.20 लाख रैंक तक के कैंडीडेट्स को बुलाया गया था। वहीं 22 जून को केवल साइंस के स्टूडेंट्स को बुलाया गया था। इसके बावजूद 13,700 सीटें रिक्त रह गईं। जिसमें से करीब 9,600 सीटें साइंस की हैं।

नहीं कराई सीट कंफर्म

जो सीटें रिक्त रह गई हैं उनमें से करीब 4 हजार से ज्यादा सीटें वे शामिल हैं जो कंफर्म नहीं हो पाईं। कैंडीडेंट्स ने सीट तो लॉक कर ली थीं, लेकिन उसे कंफर्म नहीं कराया। जिसे बाद में रिजेक्ट कर रिक्त घोषित कर दिया गया। इनमें से साइंस की करीब एक हजार और आट्र्स की 3 हजार सीटें शामिल हैं।