बरेली(ब्यूरो)। नगर आयुक्त निधि गुप्ता वत्स ने मंडे को स्मार्ट सिटी रोड छह, चौकी चौराहा, स्टेशन रोड, पुरानी जेल, सीआई पार्क, त्रिवटी नाथ मन्दिर आदि स्थलों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पब्लिक से व्यवस्थाओं को लेकर फीडबैक लिया। साथ ही इनमें सुधार करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।


निरीक्षण कर दिए निर्देश
नगर आयुक्त ने स्मार्ट सिटी रोड संख्या छह चौकी चौराहा रोड का निरीक्षण किया, निरीक्षण में उन्होंने स्थल पर पड़ी निर्माण सामग्री को हटाने के निर्देश दिए। साथ ही स्मार्ट सिटी इंटरनल रोड मिशन कंपाउंड से जिला रोड होते हुए स्टेशन के निरीक्षण के दौरान जगह-जगह पर रोड इंटरलॉकिंग के गैप को भरने के लिए सीनियर जीएम एवं सफाई व्यवस्था के लिए नगर स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए।

संचालित हो प्रोजेक्ट
नगर आयुक्त ने पुरानी जेल स्थित लाईट एण्ड साउण्ड शो को प्रारंभ कराने के लिए अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं सीनियर जनरल मैनेजर को निर्देश दिए। जंक्शन चौराहा रोटरी के सौंदर्यीकरण के निरीक्षण के बाद तांगा स्टैण्ड को जल्द पूरा करने के भी निर्देश दिए। जिससे आय में वृद्धि की जा सके। सीआई पार्क के निरीक्षण के दौरान उन्होंंने वरिष्ठ नागरिकों से पार्क की व्यवस्था के संबंध में फीडबैक लिया। जिससे पार्क की व्यवस्था को और बेहतर किया जा सके। उन्होंने संबंधित को पार्क की संपूर्ण व्यवस्था को ठीक करने के लिए कहा। त्रिवटी नाथ मंदिर की व्यवस्था का निरीक्षण कर परिसर में उपस्थित भक्तजनों से फीडबैक लिए गए। निरीक्षण के दौरान अपर नगर आयुक्त सुनील कुमार यादव, जीएम जल कल आरके यादव, चीफ इंजीनियर बीके सिंह, अधिशासी अभियंता दिलीप कुमार शुक्ला व नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ। अशोक कुमार मौजूद रहे।