- नगर निगम की टीम ने हटाए आधा दर्जन चैंबर, पक्का निर्माण नहीं तोड़ा

बरेली : नगर निगम की टीम सेटरडे को दोपहर कचहरी के पास ऑफिसर्स हॉस्टल के सामने वकीलों के चैंबर हटाने पहुंची। टीम ने वहां टीन से बने करीब आधा दर्जन चैंबर तोड़ डाले। तभी वकीलों ने वहां इकट्ठा होकर हंगामा शुरू कर दिया। सिटी मजिस्ट्रेट मदन कुमार और कर निर्धारण अधिकारी ललतेश सक्सेना का घेराव कर दिया। इस पर टीम पक्का निर्माण छोड़कर वहां से लौट आई।

लोहे के एंगल लगाकर कर दिया अतिक्रमण

ऑफिसर्स हॉस्टल के सामने कई वकीलों ने अपने चैंबर बना लिए हैं। वहां कई सिर्फ टीन के लोहे के एंगल पर खड़े किए हैं तो कई चैंबर पक्के बना दिए गए हैं। इसकी शिकायत वहां रहने वालों ने सीडीओ से की थी। सीडीओ ने नगर आयुक्त को मामले से अवगत कराया। इस पर नगर आयुक्त अभिषेक आनंद ने पुलिस प्रशासन को अतिक्रमण हटाने में सहयोग के लिए पत्र भेजा। सेटरडे दोपहर सिटी मजिस्ट्रेट, कर निर्धारण अधिकारी पुलिस फोर्स व प्रवर्तन दल के साथ मौके पर पहुंचे। मौके पर बुलडोजर ने टीन के करीब आधा दर्जन चैंबर गिरा दिया। चैंबर गिरते देख वकीलों ने हंगामा शुरू कर दिया। उन्होंने अधिकारियों का घेराव किया और अतिक्रमण हटाने से मना कर दिया। वकीलों के आगे पुलिस और प्रवर्तन दल की भी नहीं चली। टीम ने वकीलों का जब्त किया सामान भी वापस दे दिया। इसके बाद टीम वापस लौट आई। सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि वकीलों को अवैध निर्माण हटाने के लिए मंडे तक का समय दिया गया है। अगर वह खुद अतिक्त्रमण नहीं हटाते हैं तो जबरन अतिक्रमण हटाया जाएगा।