बरेली (ब्यूरो )। टीईटी परीक्षा संडे को जिले के 56 सेंटर्स पर आयोजित की जाएगी। दो पालियों में होने वाली परीक्षा को निष्पक्ष और नकल विहीन संपन्न कराने के लिए फ्राइडे को मीटिंग में रणनीति तैयार की गई। बिशप मंडल इंटर कॉलेज में केंद्र व्यवस्थापकों के साथ हुई बैठक में शिक्षा विभाग के साथ ही पुलिस और प्रशासन के अफसर भी मौजूद रहे। परीक्षा के लिए स्टेटिक और सेक्टर्स मजिस्ट्रेट की भी ड्यूटी लगाई जाएगी। इसके साथ ही सभी सेंटर्स पर पुलिस भी मौजूद रहेगी।

कड़ी सुरक्षा में होगी परीक्षा
-परीक्षा केंद्र में कोई बाहरी व्यक्ति प्रवेश नहीं कर सकेगा।
- निर्धारित समय के बाद अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र में एंट्री नहीं मिलेगी।
-किसी भी तरह के इलेक्ट्रानिक डिवाइस ले जाने पर रहेगी पाबंदी।
-चेकिंग के बाद ही अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में एंट्री दी जाएगी।

मुस्तैद रहेगी पुलिस
मीटिंग में पुलिस अधीक्षक के द्वारा आश्वस्त किया गया कि सभी परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस व्यवस्था रहेगी। अपर जिलाधिकारी नगर ने परीक्षा की संवेदनशीलता के दृष्टिगत सजग रहते हुए प्रदत्त निर्देशों के अनुसार सकुशल परीक्षा कराने के आदेश दिए।

ये भी रखें ध्यान
-ब्लू या ब्लैक बॉल प्वाइंट पेन लेकर जाएं
-फोटोयुक्त पहचान पत्र जैसे पैन कार्ड, आधार कार्ड साथ लेकर जाएं।
-शैक्षिक योग्यता का मूल अंकपत्र लेकर जाएं।
-परीक्षा शुरू होने से दो घंटे पहले से मिलेगी एंट्री


फैक्ट एंड फिगर
परीक्षा समय
प्रथम पाली -सुबह 10 से 12 बजे तक
परीक्षा केंद्र- 56
अभ्यर्थी-25747

दूसरी पाली
दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक
परीक्षा केंद्र- 39
अभ्यर्थी-17630

मीटिंग में रणनीति तैयार की गई। बिशप मंडल इंटर कॉलेज में केंद्र व्यवस्थापकों के साथ हुई बैठक में शिक्षा विभाग के साथ ही पुलिस और प्रशासन के अफसर भी मौजूद रहे। परीक्षा के लिए स्टेटिक और सेक्टर्स मजिस्ट्रेट की भी ड्यूटी लगाई जाएगी। इसके साथ ही सभी सेंटर्स पर पुलिस भी मौजूद रहेगी।