बरेली(ब्यूरो)। सपा शासनकाल का लालफाटक ओवरब्रिज प्रोजेक्ट भाजपा के दूसरे शासन काल मेें भी पूरा होने का इंतजार ही कर रहा है। सिस्टम की पेचीदगियों से यह इंतजार है कि पूरा होने का नाम ही नहीं ले रहा है। बीते दिसंबर से शुरू हुआ यह इंतजार अब इस दिसंबर में एक साल पूरा करने वाला है। वेडनेसडे को पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद इस ओवरब्रिज के निर्माण कार्य का जायजा लेने मौके पर पहुंचे तो उन्हें अधिकारियों ने दिसंबर तक निर्माण कार्य पूरा हो जाने की जानकारी दी गई। इससे पहले इस ओवरब्रिज का निर्माण सितंबर में पूरा हो जाने का भरोसा दिलाया गया था।

छठी बार आगे बढ़ा इंतजार
लालफाटक ओवरब्रिज निर्माण कार्य सबसे पहले दिसंबर 2021 में ही पूरा होने की बात कही गई थी। तब इसके लिए 90 दिनों का ब्लाक भी लिया गया था और सेतु निगम के अधिकारियों ने जिला प्रशासन को इसका आश्वासन भी दिया था। इस बीच निर्माण कार्य पूरा नहीं होने से यह आगे बढ़ाते हुए फरवरी 2022 कर दिया गया। इसके बाद यह समय मार्च हुआ, फिर जून और उसके बाद सितंबर हो गया। अब इसको आगे बढ़ाकर दिसंबर कर दिया गया है। निर्माण कार्य की लेटलतीफी से यह समय अभी और भी लंबा खिंच सकता है।

रेलवे की कार्यप्रणाली से मंत्री भी बेबस
लालफाटक ओवरब्रिज का निर्माण रक्षा संपदा विभाग, रेलवे और सेतु निगम के सहयोग से होना है। इस ओवरब्रिज के निर्माण हो रही देरी के लिए भी यही विभाग जिम्मेदार हैं। सात साल से भी अधिक समय बीतने पर भी इसका निर्माण पूरा नहीं हो सका है। इससे यहां से गुजरने वाले तो परेशान हैं ही, लोकल के लोग भी खासे परेशान और नाराज हैं। लोगों की इसी परेशानी को देखते हुए वेडनेसडे को जब पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद मौके पर पहुंचे तो उनके साथ आंवला सांसद धर्मेन्द्र कश्यप भी मौजूद रहे। उन्होंने इस ओवरब्रिज के निर्माण में हो रही देरी की वजह के बारे में भी मंत्री को बताया। सेतु निगम के अधिकारियों ने भी रेलवे के हिस्से कार्य समय से पूरा नहीं होने के चलते ही निर्माण अधूरा होने की जानकारी मंत्री को दी। इस पर मंत्री जितिन प्रसाद ने रेलवे की कंस्ट्रक्शन कंपनी के बारे में पूछा, पर मौके पर कंपनी का कोई भी जिम्मेदार अधिकारी उन्हें नहीं मिला। उन्होंने कंपनी पर काम समय से पूरा कराने का दबाव बनाने के लिए रेलवे केच् उच्चाधिकारियों से बात कही और मौके से चलते बने।

अग्निपथ युवाओं के करियर का पथ
वहीं अग्निपथ योजना को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जो भी निर्णय लिए जा रहे वह देशहित में हैं। अग्निपथ योजना युवाओं को आगे बढ़ाएगी। विपक्ष युवाओं को गुमराह कर भडक़ाने की कोशिश कर रहा है। इस दौरान उनके साथ आंवला सांसद धर्मेंद्र कश्यप, भाजपा नेता पवन अरोरा समेत कई भाजपाई रहे।

=======================