बरेली (ब्यूरो): बकाया लोन की वसूली करने गए बड़ौदा उत्तर प्रदेश पश्चिमी ग्रामीण बैंक के मैनेजर को पूर्व ब्लॉक प्रमुख के भाई ने लाठी डंडो से पीटकर घायल कर दिया। किसी तरह मैनेजर ने भाग कर जान बचाई। जिसके बाद वह थाने पहुंचे और पूर्व ब्लॉक प्रमुख के खिलाफ तहरीर दी तो पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। वहीं दूसरी तरफ से बैंक से घर जा रहे बैंक कर्मी से ऑटो ड्राइवर ने टक्कर मार दी और बैंक कर्मी की गाड़ी में रखे डेढ़ लाख रुपए भी लूट लिए। पीडि़त ने बिथरी चैनुपर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।

मैनेजर के साथ थे बीएलई
बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक की कुआंडाडा चौराहा बिथरी चैनपुर की शाखा प्रबंधक अभिषेक शर्मा ने बताया कि मंगलवार को वह रिकवरी करने के लिए बीएलई धीरज के साथ निकले थे। वह पहले सिमरा अजूबा बेगम, कंथड़ी, फरीदापुर इनायत खां, उदयपुर जसरथपुर, बेनीपुर सादात, लिलौरी गांव वसूली करने गए थे। उसके बाद वह सारीपुर में गए तो वहां मुन्नू लाल की रिकवरी लगभग तीन लाख रुपये बकाया मिली। मैनेजर ने मुन्नू लाल से रुपए जमा करने को कहा तो उसने कहा हमें नहीं पता कौन सा लोन बाकी है। जो भी बात करनी है मेरे बेटे राजेन्द्र से करो।

दौड़ा-दौड़ाकर पीटा
जब शाखा प्रबंधक ने राजेन्द्र से बात की तो वह अभद्रता करने लगा। विरोध करने पर लाठी डंडो से मैनेजर को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। बिथरी चैनपुर थाना के एसएसआई अली हसन ने बताया शाखा प्रबंधक अभिषेक शर्मा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। बैंक मैनजर ने बताया कि आरोपित पूर्व ब्लॉक प्रमुख विजेंद्र सिंह का भाई है और दबंग है। वह पहले भी बैंक कर्मियों से अभद्रता कर चुका है।

बैंक कर्मी से 1.5 लाख की लूट
बिथरी चैनुपर के त्रिकुनिया निवासी अखिलेश कुमार ने बताया कि वह भंडसर बैंक में तैनात है। वह शाम को बैंक से कार से निकला था जैसे ही वह नवदिया झादा पर पहुंचा तभी एक ऑटो ने उनकी कार को टक्कर मार दी। विरोध करने पर ऑटो में बैठे दो लोगों ने उसका फोन छीन लिया और मारपीट शुरू कर दिया। आरोप है कि ऑटो ड्राइवर ने अपने दोनों साथियों के साथ मिलकर कार के डेशबोर्ड में रखे 1.50 लाख रुपए निकाल लिए, जब उसने पुलिस को फोन करने का प्रयास किया तो उसका फोन सड़क पर पटककर तोड़ दिया। किसी तरह मौके से बचकर पीडि़त बैंक कर्मी ने मामले की एफआईआर बिथरी चैनपुर थाना में अज्ञात के खिलाफ दर्ज कराई है।

पुलिस ने शुरू की तलाश
बैंक कर्मी के साथ हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि मामले में आरोपित की तलाश की जा रही है। जल्द ही आरोपित पुलिस की गिरफ्त में होंगे।