बरेली(ब्यूरो)। मंदिर-मस्जिद में लगे अनाउंसमेंट सिस्टम के माध्यम से पांच वर्ष से कम के बच्चों को बूथ पर दवा पिलाने का संदेश जल्द ही सुनाई देगा। दरअसल 28 मई से जिले में पल्स पोलियो अभियान शुरू किया जा रहा है। इसे सफल बनाने व बच्चों को पोलियों से बचाने के लिए मंदिर-मस्जिद के अनाउंसमेंट सिस्टम का सहारा लिया जाएगा। अभियान के बाबत फ्राइडे को डीएम शिवाकांत द्विवेदी में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की। उन्होंने विभागों के अधिकारी व कर्मचारियों को अभियान के दौरान सक्रिय योगदान करने के निर्देश दिए।

निकाली जाएगी रैली
डीएम ने बेसिक शिक्षा विभाग को निर्देशित किया कि पल्स पोलियो बूथ दिवस 28 मई के दिन समस्त प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय सुबह आठ से शाम चार बजे तक खुले रखे जाएं। सुबह रैली निकाली जाए, बुलावा टोली के माध्यम से पांच वर्ष से कम आयु के बच्चों को बूथ पर बुला कर पोलियो खुराक पिलाई जाए। जो शिक्षक पल्स पोलियो अभियान में सुपरवाइजर व वैक्सीनेटर के रूप में लगे है, वे प्रभारी चिकित्साधिकारी के निर्देशन में निर्धारित डयूटी के अनुसार कार्य करें। जिन विद्यालयों में पोलियो बूथ का आयोजन होगा, वहां एमडीएम बनवाएं।

माताओं को करें प्रेरित
डीएम ने आईसीडीएस अधिकारियों से कहा कि केंद्र के अंतर्गत पंजीकृत 03-05 वर्ष के समस्त बच्चों को आंगनबाड़ी सहायिका के माध्यम से बूथ पर दवा पिलाएं। तीन वर्ष से कम आयु के बच्चों को बूथ पर दवा पिलाने के लिए उन की माताओं को प्रेरित करे।

1657 टीम्स तैयार
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ। प्रशांत रंजन ने बताया कि अभियान में 2823 बूथ, 1657 टीम, 205 ट्रांजिट टीम, 58 मोबाइल टीम, 539 सुपरवाइजर 7,26,372 बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाएंगे। बैठक में सीडीओ, समस्त एसडीएम, नगर आयुक्त, समस्त अधिशासी अधिकारी, सीएमओ डॉ। बलबीर सिंह और डब्लूएचओ, यूनिसेफ, यूएनडीपी, जेएसआई, सीएचएआई, एड्रा के जनपद प्रतिनिधि मौजूद थे।

इन्हें भी दी गई जिम्मेदारी
पंचायती राज विभाग को सौंपे गए दायित्व के अंतर्गत प्रधान बूथ का उद्घाटन करेंगे। मंदिर-मस्जिद में लगे अनाउंसमेंट सिस्टम के माध्यम से पांच वर्ष कम आयु के बच्चों को बूथ पर दवा पिलाने के सन्दर्भ में निरंतर संदेश प्रसारित किया जाएगा। दवा से इनकार करने वाले परिवारों को समझाने के लिए स्थानीय प्रभावशाली व्यक्तियों का सहयोग लिया जाएगा।

इन की यह जिम्मेदारी
नगर निगम, नगर पालिका परिषद व नगर पंचायत क्षेत्र में वार्ड मेंबर बूथ का उद्घाटन करेंगे। मंदिर-मस्जिद में लगे अनाउंसमेंट सिस्टम के माध्यम से पांच वर्ष कम आयु के बच्चों को बूथ पर दवा पिलाने के सन्दर्भ में निरंतर संदेश प्रसारित किया जाएगा। दवा से इनकार करने वाले परिवारों को स्थानीय प्रभावशाली व्यक्तियों का सहयोग लिया जाएगा। इस के साथ ही कोटेदार दवा से इनकार करने वाले परिवारों को स्थानीय प्रभावशाली व्यक्तियों के सहयोग से पोलियो ड्रॉप पिलाएंगे। लेखपालों को पोलियो दवा पिलवाने से इनकार करने वाले परिवारों को स्थानीय प्रभावशाली व्यक्तियों के सहयोग से दवा पिलवाना सुनिश्चित कने के निदेश दिए गए र्हैं।

स्वास्थ्य विभाग का दायित्व
अभियान में लगी टीम व स्थानीय आशाएं पहले से ही बेसिक शिक्षा विभाग के अध्यापक एवं शिक्षामित्र, प्रधान, वार्ड मेंबर, मंदिर-मस्जिद में अनाउंसमेंट के लिए उत्तरदायी व्यक्ति, धर्मगुरु एवं आंगनवाड़ी कार्यकत्री से संपर्क एवं समन्वय स्थापित करेंगी। अभियान में लगे सुपरवाइजर बेसिक शिक्षा विभाग, पंचायती राज, स्थानीय शहरी निकाय, आपूर्ति विभाग, राजस्व विभाग एवं आईसीडीएस विभाग से गतिविधियों का क्रियान्वयन के लिए पोलियो टीम एवं स्थानीय आशा का फॉलोअप सुनिश्चित करेंगे।