बरेली (ब्यूरो)। यू-ट््यूब चैनल द्वारा संप्रदाय विशेष को उकसाने वाली खबर चलाने के मामले में पुलिस ने शनिवार को आरोपित को जेल भेज दिया। फरार दूसरे आरोपित की तलाश में पुलिस जुटी है। बीते दिन बुलंद भारत नाम के यू-ट््यूब चैनल पर प्रेमनगर में हुए बिरियानी सेंटर पर विवाद को लेकर एक संप्रदाय विशेष को भडक़ाने के लिए अपने यू-ट््यूब चैनल पर खबर चलाई गयी। शीर्षक &यबरेली में खुराफाती होने दिया खुला चैलेंज नमाज नहीं पढऩे देंगे&य चलाई गई थी। मामला एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज तक पहुंचा तो सीबीगंज इंस्पेक्टर से कार्रवाई के लिए कहा गया लेकिन इंस्पेक्टर ने पवन वर्मा को बुलाकर वीडियो डिलीट करा दी। कार्रवाई नहीं की। एसएसपी की फटकार के बाद उन्होंने आरोपित पवन वर्मा व कामरान के विरुद्ध धार्मिक भावनाएं आहत करने व आइटी एक्ट में मुकदमा लिखा। स्लीपर रोड गली नंबर पांच निवासी पवन वर्मा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जबकि अटरिया निवासी कामरान की तलाश में पुलिस लगी है।