(बरेली ब्यूरो)। शहर को स्मार्ट बनाने की कवायद लंबे समय से चल रही है। देश की सौ स्मार्ट सिटी की सूची में बरेली का स्थान अब पहले से काफी बेहतर हो गया है। केंद्र के स्मार्ट सिटी मिशन के तहत 2020 में बरेली 96 स्थान पर था 2021 में शहर का स्थान 35 था और अब रैकिंग में शहर का 14वें स्थान पर है। स्मार्ट सिटी की राह देख रहे बरेलियंस के लिए यह अच्छी खबर हैै लेकिन अभी भी टॉप 10 की सूची में आने के लिए अधिक लगन से कार्य करने की आवश्यकता है। स्मार्ट सिटी की सूची में शहर के स्थान में सुधार हुआ है लेकिन अभी भी कई योजनाओं का धरातल पर पूरी तरह से उतरना बाकी है।

ये कार्य हो चुके हैैं पूरे
-जीआईसी व जीजीआईसी रेनोवेशन
-ट्रांसफर स्टेशन
-इंटीग्रेटिड कमांड कंट्रोल सेंटर
-सप्लाई सपर सकर मशीन
-स्मार्ट क्लास(पीएच 2) सिविल
-स्मार्ट क्लास-आईटी पार्ट(पीएच 2)
-चार्जिंग स्टेशन
-ऑर्गेनिक वेस्ट कंपोजर
-स्किड लोडर
-इंस्टॉलेशन 0.5 एमएलडी, रेनोवेशन ऑफ एससीएच पॉंड
-सोलर रूफ पैनल
-म्यूजिक सिस्टम एट गांधी उद्यान
-स्मार्ट क्लास(पीएच 1) सिविल
-स्मार्ट क्लास-आईटी पार्ट(पीएच 1)
-म्यूजिकल फाउंटेन एट गांधी उद्यान
-सोलर ट्री
-इल्यूमिनेशन ऑफ डार्क स्पेसेस इन एबीडी
- सप्लाई ऑफ हेवी टिपर मशीन
-ओपन जिम इन वेरिएस पार्क
-हैैंड वाशिंग यूनिट

200 करोड़ के प्रोजेक्ट पूरे
करीब 200.96 करोड़ के हैं। वहीं 738.93 करोड़ के प्रोजेक्ट अभी धरातल पर उतरने बाकि हैैं। शहर को पूरी तरह से स्मार्ट बनाने वाले ये प्रोजेक्ट्स करीब कुल 939.93 करोड़ रुपये के हैैं जिन्हें 2023 तक पूरा करने का अनुमान है। बरेलियंस को इस पूरे प्रोजेक्ट को लाभ पूरी तरह से 2023 तक मिलने के आसार हैैं। इन सभी के पूरे हेने के बाद ही शहर पूरी तरह से स्मार्ट हो पाएगा। जिसके बाद शहर की रैैकिंग में और सुधार हो सकता है। शहर को स्मार्ट बनाने के लिए करोड़ों के प्रोजेक्ट को धरातल पर लाने की योजना से शहर की रूप रेखा पूरी तरह से बदल सकती है। जिसके बाद से बरेलियंस का जीवन थोड़ा आसान होने की संभावना हैै और पर्यटकों की नजर से भी शहर और बेहतर हो जाएगा।

जिम्मेदारों की बात
शहर की रैैकिंग में सुधार होना शहरवासियों के लिए गौरव की बात है। अभी तक शहर में योजना बीस योजनाओं का कार्य पूरा हो चुका है, वहीं कुछ कार्योैं का अगले साल तक पूरा करने की योजना है। शहर में हो रहे विकास कार्योंं की वजह से रैकिंग में सुधार हुआ है, अगले साल तक इस रैकिंग में और सुधार हो सकता है।
-भूपेश कुमार सिंह, वरिष्ठ महाप्रबंधक, स्मार्ट सिटी कंपनी


फैक्ट एंड फिगर
-कुल 63 प्रोजेक्ट का है लक्ष्य
-20 प्रोजेक्ट हुए पूरे, 43 बाकी
-2020 में था 95वां स्थान
-2021 में था 35वां स्थान
-100 स्मार्ट सिटी में 13 जनवरी को हुआ बरेली का चयन
-2023 तक कार्य हो सकते हैैं पूरे
-200.96 करोड़ के प्रोजेक्ट हो चुके हैैं पूरे
-738.93 करोड़ के प्रोजेक्ट पर चल रहा काम
-939.93 करोड़ का है पूरा प्रोजेक्ट