बरेली (ब्यूरो)। दैनिक जागरण आईनेक्स्ट की ओर से सिटी के कई स्कूलों में आज इंडियन इंटेलीजेंस टेस्ट, सीजन-8 का आयोजन होगा। इस एक्टिविटी की नॉलेज पार्टनर अमृता विश्व विद्यापीठम है। जबकि, एसोसिएट स्पॉंसर टॉपर है। 90 मिनट का यह इंडियन इंटेलीजेंस टेस्ट आब्जेक्टिव बेस्ड होगा। इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। खास बात ये है कि टेस्ट को लेकर स्टूडेंट्स में खासा उत्साह दिख रहा है।

मिलेगी करियर की दिशा
इंडियन इंटेलीजेंस टेस्ट से स्टूडेंट्स को न सिर्फ करियर की सही दिशा मिलेगी। बल्कि, उन्हें कॉम्पिटेटिव एग्जाम्स के लिए अपनी तैयारियों के आंकलन का भी मौका मिलेगा। जानकारी मिल पाएगी कि वो आखिर किस स्तर हैं। इसके अलावा उन्हें इस बात की भी जानकारी मिलेगी कि उन्हें किस सब्जेक्ट में सुधार करना है।

180 माक्र्स का होगा एग्जाम
इंडियन इंटेलीजेंस टेस्ट(आईआईटी) 108 माक्र्स का होगा। इसमें (एमसीक्यूच्)मल्टीपल च्वाइस क्वैश्चंस होंगे। आईआईटी का एग्जाम स्टूडेंट्स अपने ही स्कूल में देने होंगे। इसके लिए समय का भी निर्धारण किया जा चुका है। टेस्ट का समय 90 मिनट तय है। जिसमें क्लास 5वीं से लेकर 12वीं तक के स्टूडेंट्स शामिल होंगे। टेस्ट के लिए हर क्लास का पेपर सेट अलग होगा। इसके अलावा ओएमआर सीट भरने के लिए भी 30 मिनट का समय निर्धारित किया गया है।

सिलेबस से होंगे क्वैश्चंस
टेस्ट में 40 क्वैश्चंस मल्टीपल इंटेलिजेंस के होंगे। जबकि बाकी 60 क्वैश्चंस स्कोलेस्टिक एप्टीट्यूट बेस्ड होंगे। इंटरमीडिएट स्टूडेंट्स के लिए पीसीएम और पीसीबी के सिलेबस के मुताबिक ही क्वैश्चंस होंगे। इसके अलावा कॉमर्स और आर्ट के स्टूडेंटस को सिलेबस के अनुसार ही क्वैश्चंस पेपर मिलेगा। टेस्ट पूरी तरह ओएमआर शीट बेस्ड है।

टेस्ट के दिशा-निर्देश

  • स्टूडेंट्स को 15 मिनट पहले एग्जाम सेंटर पर पहुंचना होगा.
  • परीक्षा से पहले स्टूडेंट्स को साथ में एडमिट कार्ड लाना जरूरी होगा.
  • एग्जाम हॉल में इलेक्ट्रिॉनिक डिवाइस की मनाही होगी.
  • ओएमआर सीट भरते समय पेन व व्हाइटनर का यूज नहीं होगा।
  • टेस्ट के बाद ओएमआर सीट व क्वैश्चंस पेपर जमा करना होगा.