बरेली(ब्यूरो)। फेस्टिव सीजन यानि नवरात्र के साथ ही मार्केट में भीड़ दिखने लगी है। मार्केट में शॉपिंग करने आने वालों की भीड़ देखकर फील होता है कि जैसे बाजार में ही त्योहार आ गया है। दैनिक जागरण आई नेक्स्ट टीम मंडे को बाजार में टू-व्हीलर शोरूम पर पहुंची तो वहां पर लोगों में खासा उत्साह दिखा। कई कस्टमर्स अपने लिए वाहन बुक करा रहे थे तो कई कस्टमर्स अपने वाहनों को खरीदकर ले जा रहे थे। वहीं ईवी यानि इलेक्ट्रिक व्हीकल के शोरूम पर भी कस्टमर्स की भीड़ दिखाई दी। कई कस्टमर्स का कहना था कि इलेक्ट्रिक वाहनों को एक बार खरीदने में रुपए तो खर्च होता है उसके बाद काफी सुकून फील होता है। वहीं कई कस्टमर्स फ्यूल वाले वाहनों पर ही अभी भरोसा जता रहे थे।

शोरूम पर अट्रैक्टिव ऑफर्स
वाहनों की कीमत में भले ही काफी उछाल आया हो लेकिन जरूरत के अनुसार अब कस्टमर्स प्रीमियम बाइक्स भी खूब पंसद कर रहे हैं। प्रीमियम बाइक्स का खासकर यूथ में काफी क्रेज नजर आ रहा है। यूथ प्रीमियम और न्यू अट्रैक्टिव डिजायन की बाइक्स को ही पंसद कर रहे हैं। वहीं शोरूम ओनर्स की मानें तो इस बार फ्यूल वाली बाइक्स खरीदने पर एक्सचेंज की सुविधा उपलब्ध है। प्रीमियम बाइक्स एक्सचेंज के साथ अलग-अलग बाइक्स के हिसाब से डिस्काउंट की सुविधा है। नॉन प्रीमियम बाइक्स पर भी दीपावली फेस्टिवल पर अलग-अलग तरह के डिस्काउंट उपलब्ध हैं। वहीं अगर इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर की बात करें तो कई ऑफर्स कस्टमर्स को दिए जा रहे हैं। कस्टमर्स को मिलने वाली सब्सिडी शोरूम ओनर तुरंत उपलब्ध कराता है। उसके बाद वाहन कस्टमर को उपलब्ध कराता है।

ईवी में यह हैं सुविधाएं
-इलेक्ट्रिक वाहनों में ब्लूटूथ की सुविधा उपलब्ध
-फोन आने पर आपको सूचित करेगा और स्पीकर पर बात भी कर सकते हैं
-इलेक्ट्रिक वाहनों के कई मॉडल पर रजिस्ट्रेशन नहीं कराना होगा
- तीन-चार यूनिट बिजली में वाहन हो जाता है फुल चार्ज
-मंथली सर्विस कराने का झंझट नहीं
-इलेक्ट्रिक बाइक भी मार्केट में उपलब्ध है
-80-200 किमी तक चलने वाले इलेक्ट्रिक वाहन शोरूम पर मौजूद
-फाइनेंस की सुविधा भी मौके पर दी जा रही है


शोरूम ओनर्स की बात
इलेक्ट्रिक वाहनों की अब काफी डिमांड है, इलेक्ट्रिक वाहनों पर कस्टमर्स को सब्सिडी की भी सुविधा है। नए और अट्रैक्टिव फीचर के साथ स्कूटर के साथ इलेक्ट्रिक बाइक भी मार्केट में आ गई है, यूथ को यह काफी पंसद है
रितेश गुप्ता, एमडी कोमाकी शोरूम

फेस्टिव को देखते हुए शोरूम पर कई अट्रैक्टिव ऑफर्स के साथ एक्सचेंज की सुविधा उपलब्ध है। अगर कोई कस्टमर फाइनेंस की सुविधा चाहता है तो उसके लिए शोरूम पर ही सुविधा उपलब्ध है। कस्टमर्स बुकिंग भी एडवांस करा सकते हैं।
नितिन जौहरी, मैनेजर, किप्स शोरूम

इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड काफी है इसके लिए पहले से ही वाहनों को आर्डर करके मंगवा लिया है। नवरात्र में भी काफी अच्छी सेल हुई है। वाहन पर फाइनेंस की सुविधा के साथ सब्सिडी नकद दी जा रही है।
अशीष अग्रवाल, एमडी ओकाया शोरूम

काफी समय से वाहन खरीदने के लिए प्लान कर रहा था। इस समय नवरात्र भी चल रहे थे, इसीलिए शोरूम आकर सुबह ही स्कूटर लिया। अब पहले की अपेक्षा रेट काफी अधिक हो गए है।
अमित राना, कस्टमर