बरेली (ब्यूरो)। जमीन के बंटवारे को लेकर परिवार के लोगों से विवाद होने पर मुकदमा दर्ज होने के बाद युवक ने भाइयों के साथ मिलकर स्वयं के ही अपहरण की साजिश रची थी। ताकि परिवार के जिन लोगों से विवाद हुआ था, उन्हें फंसाया जा सके। पुलिस ने अपहर्त युवक के साथ ही उसके दो भाइयों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा कर दिया।

सिरौली थाना क्षेत्र के गांव हरदासपुर निवासी लेखराज पुत्र नरेश का 18 जुलाई को अपहरण हो गया था। पुलिस ने बुधवार को युवक को हरिद्वार से बरामद कर सख्ती से पूछताछ की तो पूरा मामला खुल गया। लेखराज ने बताया कि 15 जुलाई को परिवार के आकाश, जयहिंद, विनोद से जमीन के बंटवारे को लेकर विवाद हो गया था। विवाद के बाद दोनों पक्षों की ओर से एनसीआर दर्ज कराई थी। दूसरे पक्ष ने उसके साथ ही भाई जयप्रकाश व पिता नरेशपाल को नामजद किया था। इसके बाद उसने भाई जयप्रकाश और ममेरे भाई लेखराज पुत्र गयाप्रसाद निवासी पुरनापुर थाना आंवला के साथ मिलकर अपने अपहरण का प्लान बनाया। ताकि दूसरे पक्ष के लोगों को मुकदमे में फंसाकर फैसले का दबाव बनाया जा सके।

खूनी से रंगी शर्ट और लिखा लेटर
पूछताछ के दौरान आरोपी लेखराज ने बताया कि 18 जुलाई को उसका बीए द्वितीय वर्ष राजनीति शास्त्र का पेपर गुलडिय़ा गौरी शंकर डिग्री कॉलेज में था। वह बाइक से पेपर देने निकला और एडमिट कार्ड लेने जवाहर लाल लोधी डिग्री कॉलेज गया। लेकिन, फीस जमा न होने पर एडमिट कार्ड नहीं मिला। इसके बाद हरदासपुर से आगे जाकर शनिदेव मंदिर के पास सडक़ किनारे बाइक खड़ी कर एक लेटर लिखा कि आकाश, जयहिंद, विनोद व चार अन्य लोग उसका पीछा कर रहे थे। इसके बाद हाथ में ब्लेड से खरोच मारकर खून निकाला और शर्ट फाडक़र ख्ूान लगाया। शर्ट बाइक पर रख दी। बाद में फोन कर ममेरे भाई को बताया कि परिजनों के साथ ही पुलिस को बता दो कि अरविंद, वीरेंद्र व जयहिंद ने उसका अपहरण कर लिया है और तीनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराओ। इसके बाद वह आंवला से चंदौसी, मुरादाबाद होता हुआ हरिद्वार पहुंच गया। जहां पर फैक्ट्री एरिया पुलिस को फोन कर सूचना दी कि कुछ लोग उसका अपहरण कर यहां फेंककर चले गए हैं। पुलिस उसे थाना रानीपुर हरिद्वार लेकर आई और स्थानीय पुलिस व परिजनों को सूचित किया।

वर्जन
18 जुलाई को लेखराज नाम के युवक ने अपने सगे और एक ममेरे भाई के साथ अपने अपहरण की साजिश रची थी। युवक को हरिद्वार से बरामद कर मामले का खुलासा कर दिया है। तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

मुकेश प्रताप सिंह एसपी क्राइम