- थर्सडे को भीषण गलन से लोगों की छूटी कंपकपी

- दो दिन और बंद रहेंगे स्कूल

बरेली : पिछले दो दिन से मौसम की मार से बरेलियंस बेहाल नजर आ रहे हैं। सूरज के दर्शन न होने से भीषण ठंड का प्रकोप जारी है। वेडनसडे को सुबह से ही हल्की हवाओं के साथ दिन भर सूरज के दर्शन नही हुए वहीं थर्सडे को भी यह क्रम जारी रहा। हल्की हवाएं और धूप न खिलने से लोग घरों में दुबके रहे जिस कारण सड़कों भी बेरौनक रहीं। थर्स डे को मैक्सिमम टेम्प्रेचर 12 तो मिनीमम ट्रेम्प्रेचर 5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो दिनों की तुलना में काफी कम है। जिस कारण थर्सडे को ठंड का प्रकोप अधिक रहा।

स्कूली बच्चों को राहत

दो दिन से धूप न खिलने से मौसम में भीषण गलन रही जिस कारण डीएम नीतिश कुमार ने स्कूलों के अवकाश क्रम में दो दिन की और वृद्धि कर दी इस आदेश से स्कूली बच्चों को काफी राहत मिली लेकिन ऑफिस जाने वाले लोग गर्म कपड़े पहने होने के बावजूद भी ठिठुरते नजर आए।

कागजों में जल रहे अलाव

हर वर्ष भीषण ठंड का आगाज होने के बाद निगम की ओर से सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलवाए जाते हैं लेकिन इस वर्ष सिर्फ दो से तीन दिन तक ही निगम ने अलाव जलवाकर आंखे मूंद ली जिसका खामियाजा राहगीरों और मजलूमों को भुगतना पड़ रहा है।