बरेली(ब्यूरो)। फतेहगंज पश्चिमी पुलिस ने बुधवार की देर रात चेकिंग के दौरान महिला समेत तीन लोगों को 59,500 हजार के नकली नोटों के साथ दबोच लिया। सभी नोट पांच-पांच सौ के थे। पूछताछ में आरोपितों ने अलीगंज के एक युवक से नकली नोट लेने की बात कबूल की है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया है। जबकि चौथे आरोपित को वांछित किया है।

शक होने पर ली तलाशी
पुलिस के अनुसार, बुधवार की देर रात फतेहगंज पुलिस हाईवे पर चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान महिला समेत तीन लोग आए और पुलिस को देखकर ठिठक गए। संदेह होने पर पुलिस ने उन्हें रोककर पूछताछ की तो सही से जवाब नहीं दे पाए। इस पर पुलिस ने उनकी तलाशी ली तो उनके पास से पांच-पांच सौ के 59,500 रुपए के नकली नोट बरामद हुए। पूछताछ में उन्होंने अपने नाम शोएब पुत्र अशफाक खां निवासी ग्राम दियोरिया कला जनपद पीलीभीत, शीवा पच्ी पुष्पेंद्र सिंह निवासी ग्राम दियोरिया कला जनपद पीलीभीत व हाल निवासी चिटौली थाना फतेहगंज पश्चिमी और पुष्पेंद्र पुत्र रामपाल निवासी ग्राम ढकिया थाना अलीगंज बताया।

ढकिया के नरविंद्र से लिए थे नकली नोट
तीनों आरोपियों ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि वे अलीगंज थाना क्षेत्र के गांव ढकिया निवासी नरविंद्र सिंह उर्फ सुसाराम पुत्र रामपाल सिंह से नकली नोट लेकर आए थे। बताया कि नकली नोटों को अलग-अलग मार्केट में खपाने की योजना थी। लेकिन, इससे पहले ही वह पकड़े गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तीनों को जेल भेज दिया है। साथ ही आरोपी नरविंद्र सिंह को वांछित किया गया है।

टीम में ये थे शामिल
नकली नोटों के गिरोह को दबोचने वाली टीम में फतेहगंज चौकी प्रभारी ललित कुमार, एसआई धर्मेंद्र सिंह, अर्जित कुमार कांस्टेबल कौशिंद्र, बाबूराम व महिला कांस्टेबल प्रिया शामिल थे।

वर्जन
फतेहगंज पुलिस ने महिला समेत तीन लोगों को नकली नोटों के साथ अरेस्ट कर जेल भेज दिया है। पूछताछ में अलीगंज के गांव ढकिया के युवक से नकली नोट लेने की बात कबूल की है। उसे वांछित किया गया है।
राजकुमार अग्रवाल, एसपी देहात