- फायर ब्रिगेड डिपार्टमेंट ने तैयार की लिस्ट, जल्द देगा नोटिस

- दैनिक जागरण आईनेक्स्ट ने बिना फायर एनओसी के चल रहे बैंक्वेट हॉल की न्यूज की थी पब्लिश

बरेली : फायर बिग्रेड डिपार्टमेंट से बिना एनओसी लिए शहर भर में सैकड़ो बैंक्वेट हॉल धड़ल्ले से चल रहे हैं। ट्यजूडे को दैनिक जागरण आईनेक्स्ट ने इन बैंक्वेट हॉल की पड़ताल कर प्रमुखता से न्यूज पब्लिश की, जिसके बाद फायर डिपार्टमेंट ने बीडीए के सहयोग से ऐसे बैंक्वेट हॉल की लिस्ट तैयार कर ली है। अब डिपार्टमेंट बैंक्वेट हॉल संचालकों को नोटिस भेजने की तैयारी कर रहा है।

सिर्फ 9 के पास है एनओसी

शहर में कुल 367 बैंक्वेट हॉल हैं, जिसमें महज नौ बैंक्वेट हॉल के पास फायर एनओसी है। ऐसे में 358 बैंक्वेट हॉल बिना फायर एनओसी के चल रहे हैं। जिससे आग लगने पर बड़ा हादसा हो सकता है। वहीं सैटेलाइट चौराहे से फीनिक्स मॉल के बीच 27 बैंक्वेट हॉल हैं। जिनके ऊपर से हाई-टेंशन लाइन गुजर रही है। जोकि कभी भी हादसे का सबब बन सकती है।

एक हफ्ते में नोटिस

फायर डिपार्टमेंट के चीफ फायर ऑफिसर चंद्र मोहन शर्मा ने बताया कि अक्सर मॉक ड्रिल कर आग से बचने के लिए बरेलिंयस को जागरुक किया जाता है। इसके अलावा बैंक्वेट हॉल मालिकों को फायर एनओसी रिन्यूवल और नई बनाने की अपील की गई। लेकिन लोगों ने इस पर ध्यान नहीं दिया। सप्ताह के भीतर बैंक्वेट हॉल मालिकों को नोटिस भेजी जाएगी।