-एसटीएफ लखनऊ ने पंजाब और बरेली के दो लुटेरों को किया गिरफ्तार

-5 दिन पहले से शुरू हुई थी ज्वैलरी शोरूम की रेकी, नहीं हुई कोई रिकवरी

bareilly@inext.co.in

BAREILLY : टॉप कैरेट ज्वैलर्स महा लूटकांड को उत्तराखंड, पंजाब, शाहजहांपुर और बरेली के लुटेरों ने मिलकर अंजाम दिया था। बरेली के लुटेरे ने ज्वैलरी शॉप को चिह्नित किया था और फिर 5 दिन पहले से पूरी रेकी की गई थी। एसटीएफ ने लूट का खुलासा करने का दावा करते हुए दो लुटेरों को गिरफ्तार किया है, जिसमें एक लुटेरा बरनाला पंजाब और दूसरा सुभाषनगर बरेली का रहने वाला है। लूटकांड में 5 लुटेरे शामिल थे, जिनकी मुलाकात एक वर्ष पहले शाहजहांपुर की डिस्ट्रिक्ट जेल में हुई थी। दो बाइक पर 4 लुटेरों ने आकर वारदात को अंजाम दिया था। एसटीएफ ने एक लुटेरे के अकाउंट को फ्रीज किया है, जिसमें लूट की 6,74,661 रुपए की रकम जमा की गई थी। हालांकि, इस मामले में कोई ज्वैलरी की रिकवरी नहीं हुई है। एसटीएफ का दावा है कि बदमाशों ने सारा माल गला दिया है। लोकल पुलिस ने भी लुटेरों से पूछताछ की। अब पुलिस फरार लुटेरों की तलाश में जुट गई है।


शाहजहांपुर जेल में हुई मुलाकात

एसटीएफ के मुताबिक गिरफ्त में आए लुटेरों की पहचान कालेके सीरिया पट्टी, धनौला बरनाला पंजाब निवासी निर्मल सिंह पुत्र गज्जन सिंह और मूलरूप से मोहनपुर कांठ, शाहजहांपुर निवासी व हाल पता तिलक कॉलोनी निवासी शंकर पुत्र शर्मा के रूप में हुई है। वहीं फरार लुटेरों की पहचान उत्तराखंड निवासी सतनाम सिंह, मदनापुर शाहजहांपुर निवासी राजेश उर्फ झंडू और बढ़ेपुरा तिलहर निवासी मनोज वाल्मीकि भी अलग-अलग मामलों में यहां जेल में बंद हुए थे। इसी दौरान सभी लुटेरों की जेल में मुलाकात हुई थी।