-नियुक्ति पत्र नहीं मिलने पर जताया रोष, सुबह से ही बीएसए कार्यालय जुटे रहे ट्रेनी टीचर्स
<-नियुक्ति पत्र नहीं मिलने पर जताया रोष, सुबह से ही बीएसए कार्यालय जुटे रहे ट्रेनी टीचर्स
BAREILLY
BAREILLY
नियुक्ति पत्र न मिलने से भड़के ट्रेनी टीचर्स ने सड़क पर उतरकर अपने आक्रोश को जताया। उन्होंने कलेक्ट्रेट और आवास पर बैठकर धरना दिया। बेसिक शिक्षा विभाग के कर्मचारियों पर ज्वॉइनिंग लेटर नहीं देने का आरोप मढ़ा। वहीं एडीएम सिटी ने समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं माने। इतना ही नहीं ट्रेनी टीचर्स ने कलेक्ट्रेट रोड पर जाम भी लगाया।
सुबह से डाला डेरा
ट्रेनी टीचर्स का ख्म् दिसंबर को परिणाम आया। इसमें पास क्9ब् ट्रेनी टीचर्स को ख्9 दिसंबर को काउंसिलिंग के लिए बुलाया गया था। इसमें क्88 ट्रेनी टीचर्स पहुंचे। काउंसिलिंग के बाद सभी को जल्द ज्वॉइनिंग लेटर देने की बात कही गई। थर्सडे को सभी नियुक्ति पत्र लेने के लिए बीएसए कार्यालय में एकजुट हुए, लेकिन किसी वजह से उन्हें नियुक्ति पत्र नहीं मिल सके। दोपहर के बाद ट्रेनी टीचर्स का धैर्य जवाब दे गया। उन्होंने नारेबाजी शुरू कर दी। सभी प्रशिक्षु शिक्षक पहले डीएम कार्यालय गए। उन्होंने सड़क पर बैठक अपने आक्रोश को जताया। एडीएम सिटी आलोक कुमार ने समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं माने। इसके बाद वह डीएम आवास पर पहुंचे। यहां पर अपने गुस्से का इजहार किया। इस पर डीएम ने बताया कि काउंसिलिंग के क्भ् दिन के अंदर ज्वॉइनिंग लेटर देने का प्रावधान है। इसलिए क्भ् दिन के अंदर उन्हें नियुक्ति पत्र मिल जाएगा। डीएम के आश्वसान के बाद ट्रेनी टीचर्स मान गए।