बरेली( ब्यूरो) : शहर के बीचोंबीच स्थित पटेल चौक के सुंदरीकरण के लिए बुधवार को ट्रैफिक व्यवस्था का ट्रायल किया गया। कार्य शुरू होने से पहले ही ट्रायल फेल हो गया। रोटरी की गोलाई बढ़ाने के लिए ईंटें रखने की वजह से चौराहा पर जाम लग गया। पूरी ट्रैफिक व्यवस्था ध्वस्त हो गई। एंबुलेंस, कार, बाइक, बसें आदि जाम में फंस गई।

जाम से जूझे लोग
स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत शहर में बाहरी सड़कों, आंतरिक सड़कों के चौड़ीकरण के साथ ही प्रमुख चौराहों के सुंदरीकरण के काम भी होने हैं। बड़ा डाकखाना से चौकी चौराहा होते हुए पटेल चौक तक मुख्य मार्ग का चौड़ीकरण व डामरीकरण का काम कराया जा रहा है। परियोजना के तहत पटेल चौक के सुंदरीकरण का भी काम होना है। वहां बनी रोटरी की गोलाई भी बढ़ाई जानी है। इस चौराहे पर जबरदस्त ट्रैफिक होने के कारण निर्माण शुरू करने से पहले कार्यदायी संस्था ने रोटरी की गोलाई बढ़ाने के लिए उसके चारों ओर ईंटें रख दीं। नगर निगम की ओर से चौपुला चौराहा को जाने वाले मार्ग पर बैरियर लगाकर वाहनों को डायवर्ट कर दिया गया। कुछ ही देर में चौराहा पर जाम लग गया। एंबुलेंस, कार, बस, बाइकें आदि जाम में फंस गईं। इस पर पुलिस ने यातायात व्यवस्था को काबू किया। सुंदरीकरण के लिए ट्रैफिक व्यवस्था का ट्रायल फेल साबित रहा।

विभागों में नहीं तालमेल
पटेल चौक का सुंदरीकरण किया जाना है, लेकिन यहां तीन विभागों के बीच तालमेल का अभाव दिखाई दे रहा है। नगर निगम से चौपुला वाली रोड पीडब्ल्यूडी की है। इस सड़क पर जल निगम अभी भी ट्रंक सीवर लाइन जोडऩे का काम कर रहा है। कई आंतरिक कनेक्शन भी उन्हें करने हैं। कार्यदायी संस्था भी किसी से तालमेल नहीं बना रही है। ऐसे में चौराहा के सुंदरीकरण के बाद दिक्कत हो सकती है।

वर्जन
स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत पटेल चौक का सुंदरीकरण कराया जाना है। रोटरी भी चौड़ी की जानी है। विकास कार्य में कोई बाधा न हो इसके लिए सभी विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की जाएगी।
अभिषेक आनंद, सीईओ, बरेली स्मार्ट सिटी लिमिटेड कंपनी