बरेली(ब्यूरो)। बरेली स्मार्ट सिटी लिमिटेड की ओर से पब्लिक की सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए शहर के कई स्थानों पर ईसीबी यानि इमरजेंसी कॉल बॉक्स लगाए गए हैैं। जिनके माध्यम से किसी भी इमरजेंसी में इसका इस्तेमाल करने पर 10 से 15 मिनट में पुलिस व स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंचने के लिए अलर्ट हो जाती है। पहले चरण में शहर के पांच प्रमुख स्थानों पर इन मशीनों को इंस्टॉल किया गया था। स्मार्ट सिटी के अधिकारियों की माने तो इसके माध्यम से रोज पांच से छह लोगों की हेल्प की जाती है।

टीम रहती है अलर्ट
स्मार्ट सिटी के अधिकारियों के अनुसार शहर में निगरानी के लिए 930 सर्विलांस कैमरे लगाए गए हैैं। विभिन्न स्थानों पर लगे हुए ईसीबी मशीन का इमरजेंसी में बटन दबाने पर निगम में बने कंट्रोल रूम से जरूरतमंद व्यक्ति की मदद के लिए पास के थाना व एंबुलेंस को सूचना दे दी जाती है। दस से 15 मिनट में पुलिस व स्वास्थ्य विभाग की टीम पीडि़त की मदद के लिए मौके पर पहुंच जाती है। इस बॉक्स की सहायता से छेड़छाड़, मारपीट, हादसा आदि इमरजेंसी सिचुएश में जरूरतमंद के लिए यूजफुल साबित हो रही है।

दबाएं बटन, पाएं हेल्प
ईसीबी मशीन शहर में गांधी उद्यान, जीजीआईसी, फीनिक्स मॉल, सैटेलाइट बस स्टैैंड लगा हुआ है। इसके साथ ही जीरो प्वाइंट झुमका तिराहे पर भी लगाया जाना है। जहां से रोज पांच से छह लोग हेल्प मांगते हैैं। करीब छह फीट ऊंची पीले रंग के बॉक्स के बीच में एक लाल रंग का बटन लगा हुआ है। ईमरजेंसी में कोई भी व्यक्ति इसका बटन दबाता है तो नगर निगम परिसर के तीसरे फ्लोर पर बने इंटीग्रेटेंड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (आईसीसीसी) में सायरन बजने के साथ पीडि़त की तस्वीरें दिखाई देती है। जिसके बाद वहां की टीम अलर्ट हो जाती है।

मिल रही हेल्प
स्मार्र्ट सिटी के अधिकारियों की माने तो रोज ईसीबी से पांच से छह लोगों को मदद मिल रही है। सोमवार को ही एक व्यक्ति का बैग खो गया था। इसको लेकर उसने ईसीबी के माध्यम से हेल्प मांगी तो उसे 15 मिनट के भीतर हेल्प प्रोवाइड की गई। संडे शाम को गांधी उद्यान पार्क के पास एक व्यक्ति ने हेल्प मांगी, जिसपर कंट्रोल रूम की टीम ने अलर्टनेस के साथ उसको तत्काल हेल्प प्रोवाइड कराई। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि पांच स्थानों से रोज कई लोगों की समस्याएं का हल ईसीबी के माध्यम से किया जा रहा है। पब्लिक की सेफ्टी के लिए यह सुविधा दी गई है। उन्होंने बताया कि स्मार्ट सिटी की इस पहल को अच्छा रिस्पांस मिल रहा है।

वर्जन
स्मार्ट सिटी की ओर से शहर में पांच स्थानों पर ईसीबी लगाया गया है। इसके माध्यम से लोगों की हेल्प मिल पा रही है। पब्लिक को सेफ्टी के साथ सुविधाएं देना स्मार्ट सिटी की प्राथमिकता है।
-भूपेश कुमार सिंह, महाप्रबंधक, बीएससीएल