-बीसलपुर चौराहा पर चल रहा था फर्जी कॉल सेंटर, मौके पर नहीं मिला सरगना

-जॉब साइट से डाटा चोरी कर दूसरे राज्य के युवाओं को करती थीं कॉल

बरेली- हेलो मैं नौकरी डॉट काम से बोल रही हूं। मैने आपको जॉब के रिगार्डिग कॉल की है। आप जॉब कर रहे हैं या फिर सर्च कर रहे हैं। आपकी हाईयेस्ट क्वॉलिफिकेशन क्या है, आपने दो प्रोसेस पूरी कर ली हैं। जी हां कुछ इसी तरह के सेट फार्मेट से कॉल करके लोगों को नौकरी के नाम पर ठगी का बड़ा रैकेट चल रहा था। यह रैकेट फर्जी कॉल सेंटर के जरिए चल रहा था। बारादरी पुलिस ने मंडे रात बीसलपुर चौराहा पर दबिश देकर फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने मौके से 12 ग‌र्ल्स को पकड़ा है, लेकिन सरगना हत्थे नहीं चढ़ा है। पुलिस को मौके से दो दर्जन मोबाइल, लैपटॉप व काफी कागजात भी मिले हैं। पुलिस ने ग‌र्ल्स से पूछताछ कर पूरे रैकेट की जानकारी ले रही है।

संभल का रहने वाला सरगना

बारादरी इंस्पेक्टर शितांशु शर्मा ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि बीसलपुर चौराहा पर फर्जी काल सेंटर चल रहा है। मंडे शाम को दबिश दी गई तो मौके पर 12 ग‌र्ल्स मिलीं, इसके अलावा मौके पर करीब दो दर्जन मोबाइल फोन, लैपटाप और काफी संख्या में कागजात मिले। जब मामले में पूछताछ की गई तो सामने आया कि सभी ग‌र्ल्स लोकल की ही रहने वाली हैं और कॉल सेंटर संचालक मूल रूप से संभल का रहने वाला प्रशांत भार्गव है और वह पवन बिहार में किराये पर रहता है। उसने कॉल सेंटर के लिए बिल्डिंग किराये पर ली थी।