बरेली (ब्यूरो)। यूजी और पीजी के स्कॉलरशिप फॉर्म फिल करने की लास्ट डेट अब 10 जनवरी 2024 भले ही हो गई हो, पर स्टूडेंट्स को ऑनलाइन फॉर्म फिल करने में कई मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। कई टेक्निकल प्रॉब्लम्स की वजह से स्कॉलरशिप फॉर्म फिल करते समय स्टूडेंट्स के मोबाइल नंबर पर ओटीपी ही जेनरेट नहीं हो पा रहा है। इससे वह फॉर्म फिल करने के लिए अब भटक रहे हैं।

डिजिलॉकर आईडी जरूरी
स्कॉलरशिप फॉर्म फिल करने के लिए इस बार स्टूडेंट्स की डिजिलॉकर आईडी जरूरी कर दी गई है। फॉर्म फिल करते समय डिजिलॉकर आईडी पर ही ओटीअी पिन आएगा और अगर पिन जेनरेट नहीं हुआ तो फॉर्म नहीं फिल होगा। स्कॉलरशिप फॉर्म फिल करते समय डिजिलॉकर आईडी, राशन कार्ड, आधार कार्ड, मूल निवासी, इनकम सर्टिफिकेट, फीस स्लिप और आईकार्ड भी मांगा जा रहा है। इसके साथ बैंक अकाउंट भी केवाईसी कंप्लीट होना अनिवार्य है। अगर अकाउंट केवाईसी नहीं है और अकाउंट से कोई लेनदेन नहीं किया गया है तो बैंक वेरिफिकेशन में फंस सकता है और स्कॉरशिप फॉर्म फिल नहीं हो पाएगा।

इन बातों का रखें ध्यान
-ऑनलाइन फॉर्म भरने से पहले शैक्षिक योग्यता के अंकपत्र, प्रमाण पत्र, जाति, आय निवास आदि का होना जरूरी है
-कक्षा 10 के प्रमाण पत्र में दर्ज पिता का नाम, जन्म तिथि आदि डिटेल ही आधार कार्ड में होनी चाहिए।
- स्टूडेंट्स अपने आधार सीडेड बैंक खाते को संचालित रखे
- अकाउंट में मिनिमम बैलेंस होना चाहिए
-हर तीन महीने में बैंक खाते में ट्रांजेक्शन होना चाहिए

यह भी करें
-स्कॉलरशिप फॉर्म जमा करते समय रसीद जरूर लें
-फॉर्म फिल करते समय अपना मोबाइल नंबर ही यूज करें
-अपने निजी पेपर, आधार नंबर, मार्कशीट और बैंक अकाउंट या फिर पासवर्ड किसी को शेयर न करें
-फॉर्म समय से फिल करें, लास्ट डेट का इंतजार न करें
-फेल स्टूडेंट्स स्कॉलरशिप का फॉर्म न भरें
-फॉर्म फिल करने के बाद समय से कॉलेज में जमा करें


स्कॉलरशिप फॉर्म फिल करने की डेट बढ़ा दी गई है। इससे स्टूडेंट्स को सुविधा होगी। स्टूडेंट्स को कोई प्रॉब्लम न हो, इसके लिए एक कर्मचारी को प्रॉपर बिठा दिया है। वह स्टूडेंट्स के फॉर्म का वेरिफिकेशन करेगा।
प्रो। ओपी राय, प्रिंसिपल बरेली कॉलेज

बरेली कॉलेज में स्टूडेंट्स को बहुत सी समस्या आ रही है। कॉलेज में अवकाश होने के कारण छात्र अपना फॉर्म चेक नहीं कर पाए। जब कोई स्टूडेंट छात्रवृत्ति फॉर्म फिल करने के बाद फाइनल लॉक करता है तो फॉर्म में कुछ दिख ही नहीं रहा है।
लकी शर्मा, कॉलेज मंत्री, एबीवीपी


स्कॉलरशिप की डेट तो बढ़ गई है, पर आरयू ने एमए, एम कॉम और एमएससी सेकंड सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम घोषित नहीं किया है। अगर रिजल्ट में देरी होती है तो पीजी के छात्र स्कॉलरशिप के आवेदन करने से वंचित हो जाएंगे। जिन छात्रों के मोबाइल नंबर आधार से लिंक नहीं हैं उन्हें स्कॉलरशिप फॉर्म फिल करने में प्रॉब्लम हो रही है।
इमरान खान, निवर्तमान राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य

एक बार व्यावसायिक कोर्स कर चुके स्टूडेंट्स किसी दूसरे व्यावसायिक कोर्स में स्कॉलरशिप प्राप्त करने के लिए पात्र होंगे या नहीं, इस स्थिति को सअधिकारी स्पष्ट करें और ऐसे स्टूडेंट्स की शंका को दूर करें। इसके अलावा एनसीपीआई डेटा सत्यापित होने में काफी टाइम लग रहा है। कुछ स्टूडेंट्स के 15-15 दिन में एनसीपीआई स्टेटस सत्यापित हुए हैं।
सनी कन्नौजिया, स्टूडेंट बीएडी फस्ट सेमेस्टर


स्कॉलरशिप फॉर्म का इस बार प्रारूप ही बदल दिया है। इसमें स्टूडेंट्स को काफी तकनीकी समस्याओं का सामना करना पड़ा रहा है। जैसे रजिस्ट्रेशन करने के बाद डिजिलॉकर सत्यापन में स्टूडेंट्स को असुविधा हो रही है। अधिकतर छात्र गांव के हैं, जिन्हें डिजिलॉकर की जानकारी भी नहीं है। डिजिलॉकर आधार लिंक मोबाइल नंबर से ही सत्यापित हो रहा है। बहुत से स्टूडेंट्स ऐसे हैं उनका मोबाइल नंबर आधार पर नहीं है।
ओशिन अग्रवाल, स्टूडेंट्स