-फीस प्रतिपूर्ति का रुपया वसूलने के चक्कर में रिजल्ट पर लगाया ब्रेक

-17 एडेड कॉलेजेज के रिजल्ट जारी नहीं किए

BAREILLY: रिजल्ट के संबंध में अपनी ही चालाकी में आरयू फंस गया है। पहली बार आरयू ने इतनी जल्दी रिजल्ट जारी किया। लेकिन वह भी अधूरा। कुछ कॉलेजेजेज के रिजल्ट जारी न कर वह बड़ी प्रॉब्लम में फंस गया है। स्थिति ऐसी हो गई है कि अब वह चाह कर भी उन कॉलेजेज के रिजल्ट जारी नहीं कर सकता। पूरा मामला फीस प्रतिपूर्ति को लेकर है। एक वर्ग की फीस प्रतिपूर्ति का रुपया वसूलने के चक्कर में उसने सभी के रिजल्ट पर ब्रेक लगा दिया है। उनका भी रिजल्ट रुका हुआ है जिन्होंने अपनी पूरी फीस जमा कर दी है। स्टूडेंट्स परेशान हैं, लेकिन आरयू को इनका रिजल्ट जारी करने का कोई उपाय समझ में नहीं आ रहा है।

जल्दी रिजल्ट जारी किया वह भी अधूरा

आरयू ने अपनी हिस्ट्री में पहली बार इतनी जल्दी रिजल्ट जारी कर श्रेय लेना चाहा। लेकिन उसमें भी अड़ंगा लग गया। आरयू ने गत महिने में बीकॉम थर्ड का ईयर का रिजल्ट जारी कर बाजी मारनी चाही। लेकिन कुल क्7 एडेड कॉलेजेज के रिजल्ट जारी नहीं किए। इनके रिजल्ट वेबसाइट पर भी शो नहीं हो रहे। इन क्7 कॉलेजेज के छोड़ बाकी सभी कॉलेजेज के स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट देख सकते हैं। यही नहीं वे मार्कशीट भी ले सकते हैं। लेकिन क्7 एडेडे कॉलेजेज के स्टूडेंट्स अभी तक अपने रिजल्ट का वेट कर रहे हैं।

फीस प्रतिपूर्ति को लेकर फंसा है पूरा मामला

रिजल्ट का पूरा मसला फीस प्रतिपूर्ति से जुड़ा है। दरअसल काफी संख्या में एससी व एसटी कैटेगरी के स्टूडेंट्स की फीस प्रतिपूर्ति की रकम शासन से नहीं आई है। इन स्टूडेंट्स को जीरो फीस पर एडमिशन दिया जाता है। एडेड कॉलेजेज ने इन स्टूडेंट्स से फीस वसूल नहीं पाए। ऐसे में आरयू इनका रिजल्ट जारी नहीं करना चाहता था। लेकिन जनरल और ओबीसी का रिजल्ट जारी करना और एससी व एसटी का रिजल्ट रोकने पर बवाल होने की संभावना थी। आरयू को जवाब देना भारी पड़ सकता था। उसे एससी व एसटी आयोग में भी घसीटा जा सकता था।

क्7 कॉलेजेज का रुका है रिजल्ट

इन्हीं सभी झंझटों से बचने के लिए आरयू ने क्7 एडेड कॉलेजेज को छोड़ बाकी सभी कॉलेजेज का रिजल्ट जारी कर दिया। इन क्7 कॉलेजेज में उन जनरल और ओबीसी स्टूडेंट्स का रिजल्ट भी रोक दिया जिन्होंने अपनी पूरी फीस जमा कर दी है। इन कैटेगरी के स्टूडेंट्स की फीस प्रतिपूर्ति की रकम उनके खाते में जमा होती है। जबकि वे एडमिशन के समय पूरी फीस जमा कर देते हैं। फीस पे करने के बाद भी ये स्टूडेंट्स रिजल्ट जानने का हकदार नहीं रहे।

जारी करेगा तो फंसेगा नहीं जारी करेगा तो भी फंसेगा

एससी व एसटी स्टूडेंट्स से फीस वसूलने के चक्कर में आरयू बाकी स्टूडेंट्स का रिजल्ट रोक कर फंस गया है। एक वीक से ज्यादा का समय बीत गया है। शासन की तरफ से अभी तक फीस प्रतिपूर्ति की रकम नहीं भेजी गई। अब आरयू पर दबाव बढ़ता जा रहा है। जनरल और ओबीसी के स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट जानने के लिए दबाव बना रहे हैं। लेकिन आरयू अब बुरी तरह से फंस गया है। इनका रिजल्ट जारी करता है तो एससी व एसटी कैंडीडेट्स का भी रिजल्ट जारी करना पड़ेगा। यदि एससी व एसटी का रिजल्ट जारी करेगा तो उनकी फीस से हाथ धोना पड़ेगा। यदि वे केवल जनरल और ओबीसी का रिजल्ट जारी करता है तो एससी व एसटी स्टूडेंट्स उसे आयोग में घसीट सकते हैं। इस पूरे मुद्दे पर कोई भी अधिकारी बोलना नहीं चाहते। किसी भी प्रकार का जवाब नहीं दे रहे हैं।