बरेली (ब्यूरो)। UP Bareilly District election result 2022 latest news : बहेड़ी में सपा के अताउर रहमान ने बीजेपी के छ्त्रपाल सिंह को 3 हजार से ज्यादा मतों से हरा कर जीत हासिल की। मीरगंज में बीजेपी के डाॅ। डीसी वर्मा ने सपा के सुल्‍तान वेग को 32 हजार से ज्यादा वोटों से हराया। भोजीपुरा में सपा के शहज़िल इस्‍लाम अंसारी ने 9409 वोटों से बीजेपी के बहोरन लाल मौर्य को शिकस्त दी। नवाबगंज में बीजेपी के डाॅ। एमपी आर्य ने सपा के भगवत सरन गंगवार को 9 हजार से ज्यादा मतों से परास्त किया। फरीदपुर में बीजेपी के प्रो। श्याम बिहारी लाल ने सपा के विजय पाल सिंह को 29 सौ से ज्यादा मतों से हराया। बिथरी चैनपुर में बीजेपी के डाॅ। राघवेंद्र शर्मा ने सपा के अगम कुमार मौर्य को 15 से ज्यादा वोटों से हरा कर जीत हासिल की। बरेली शहर की सीट पर बीजेपी के डाॅ। अरुण कुमार ने सपा के राजेश कुमार अग्रवाल को 32 हजार से ज्यादा वोटों से हरा दिया। बरेली कैंट में बीजेपी के संजीव अग्रवाल ने सपा की सुप्रिया ऐरन को 7 हजार से ज्यादा वोटों से हराया। आंवला से बीजेपी के धर्मपाल सिंह ने सपा के पंडित राधा कृष्ण शर्मा को 18 हजार से ज्यादा मतों से हरा कर जीत दर्ज की।

किस विधानसभा से कौन प्रत्याशी आगे और कौन पीछे

विधानसभा जीते/पार्टी हारे/पार्टी अंतर
बहेड़ी अताउर रहमान/SP छ्त्रपाल सिंह/BJP 3355
मीरगंज डा० डी० सी० वर्मा/BJP सुल्‍तान वेग/SP 32480
भोजीपुर शहज़िल इस्‍लाम अंसारी/SP बहोरन लाल मौर्य/BJP 9409
नवाबगंज डा0 एम0 पी0 आर्य/BJP भगवत सरन गंगवार/SP 9237
फरीदपुर प्रो0 श्याम बिहारी लाल/BJP विजय पाल सिंह/SP 2921
बिथरी चैनपुर डाॅ० राघवेन्द्र शर्मा/BJP अगम कुमार मौर्य/SP 15841
बरेली डा0 अरुण कुमार/BJP राजेश कुमार अग्रवाल/SP 32172
बरेली कैंट संजीव अग्रवाल/BJP सुप्रिया ऐरन/SP 7348
आंवला धर्मपाल सिंह/BJP पं0 राधा कृषण शर्मा/SP 18424

इस बार मैदान में विभिन्न पार्टियों के उम्मीदवार
बहेड़ी में बीजेपी ने वर्तमान विधायक छत्र पाल सिंह गंगवार, विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस ने संतोष को, सपा ने अताउर्रहमान को और बीएसपी ने असे राम को मुकाबले के लिए मैदान में उतारा है। मीरगंज में बीजेपी ने वर्तमान विधायक डॉ। डीसी वर्मा को बीजेपी का, विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस ने म्यू इलिया को, सपा ने सुल्तान बेग को और बीएसपी ने कुंवर भानु प्रताप सिंह को मुकाबले के लिए मैदान में उतारा है। भोजीपुर में बीजेपी ने वर्तमान विधायक बहोरन लाल मौर्य, विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस ने सरदार खान, सपा ने इस्लाम अंसारी को और बीएसपी ने योगेश कुमार को मुकाबले के लिए मैदान में उतारा है। नवाबगंज में बीजेपी ने वर्तमान विधायक केसर सिंह पर भरोसा न जताते हुए डॉ एमपी आर्य को बीजेपी का उम्मीदवार घोषित किया है। वहीं इस विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस ने उषा देवी गंगवार, सपा ने भागवत सरन गंगवार और बीएसपी ने यूसुफ खान को मुकाबले के लिए मैदान में उतारा है। फरीदपुर में बीजेपी ने श्याम बिहारी लाल को बीजेपी का उम्मीदवार घोषित किया है। वहीं इस विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस ने विशाल सागर, सपा ने विजय पाल सिंह और बीएसपी ने शालिनी सिंह को मुकाबले के लिए मैदान में उतारा है।बिथरी चैनपुर में बीजेपी ने वर्तमान विधायक राजेश कुमार मिश्रा पर भरोसा न जताते हुए डॉ राघवेंद्र शर्मा को बीजेपी का उम्मीदवार घोषित किया है। वहीं इस विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस ने अलका सिंह, सपा ने अगम कुमार मौर्य और बीएसपी ने आशीष पटेल को मुकाबले के लिए मैदान में उतारा है। बरेली में बीजेपी ने वर्तमान विधायक पर भरोसा जताते हुए डॉ। अरुण कुमार को, विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस ने कृष्ण कांत शर्मा, सपा ने राजेश कुमार अग्रवाल और बीएसपी ने ब्रह्मा नंद शर्मा को मुकाबले के लिए मैदान में उतारा है। बरेली कैंट में बीजेपी ने वर्तमान विधायक पर भरोसा न जताते हुए संजीव अग्रवाल को बीजेपी का उम्मीदवार घोषित किया है। वहीं इस विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस ने मोहम्मद इस्लाम अंसारी, सपा ने सुप्रिया आरोन और बीएसपी ने अनिल कुमार को मुकाबले के लिए मैदान में उतारा है। आंवला में बीजेपी ने वर्तमान विधायक धर्म पाल सिंह, कांग्रेस ने ओमवीर, सपा ने राधा कृष्ण शर्मा और बीएसपी ने लक्ष्मण प्रसाद को मुकाबले के लिए मैदान में उतारा है।
विधानसभा वार मौजूदा विधायकों के नाम-
बहेड़ी में छत्र पाल सिंह बीजेपी से विधायक है। मीरगंज में डॉ। डीसी वर्मा बीजेपी से विधायक है। भोजपुर में बहोरन लाल मौर्य बीजेपी से विधायक है। नवाबगंज में केसर सिंह बीजेपी से विधायक है। फरीदपुर में डॉ। श्याम बिहारी लाल बीजेपी से विधायक है। बिथरी चैनपुर में राजेश कुमार मिश्रा बीजेपी से विधायक है। बरेली में डॉ। अरुण कुमार बीजेपी से विधायक है। बरेली कैंट में राजेशअग्रवाल बीजेपी से विधायक है। आंवला में धर्म पाल सिंह बीजेपी से विधायक है।