बरेली(ब्यूरो)। एमजेपीआरयू ने यूपी बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट 5 अगस्त को जारी कर दिया है। एमजेपीआरयू की वेबसाइट पर रिजल्ट भी अपलोड कर दिया गया है। कैंडिडेट्स अपना रिजल्ट आईडी और पासवर्ड डालकर देख सकेंगे। यूपी बीए संयुक्त प्रवेश परीक्षा रिजल्ट की आंसर की को भी वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिया गया है। यूपी बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा में प्रयागराज की रागिनी यादव ने टॉप किया है जबकि टॉप थ्री कैंडिडेट्स में प्रयागराज ने बाजी मारी है।

6 जुलाई को हुई थी परीक्षा
यूपी बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा कराने की जिम्मेदारी इस बार एमजेपीआरयू को मिली थी। प्रवेश परीक्षा का आयोजन छह जुलाई को किया गया था। 5 अगस्त को एमजेपीआरयू ने यूपी बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट पूर्व घोषित समय पर जारी कर दिया। परिणाम से असंतुष्ट अभ्यर्थियों से विश्वविद्यालय प्रशासन आपत्तियां लेगा और उनका निस्तारण करने के बाद रैंकवार परिणाम जारी करेगा। एमजेपीआरयू जल्द ही काउंसलिंग के लिए डेट जारी करेगा। लेकिन इससे पहले सभी विश्वविद्यालयों से भी सुझाव मांगा गया है।

75 जिलों में हुई थी परीक्षा
एमजेपीआरयू ने यूपी बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा का आयोजन यूपी के 75 जिलों में कराया था। बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए 6,67,463 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था और प्रदेश के 75 जिलों में 1542 केंद्र बना परीक्षा का आयोजन किया गया था। प्रवेश परीक्षा में 6,15,602 कैंडिडेट्स फस्र्ट पाली में तो 6,15,778 कैंडिडेट्स सेकंड पाली में सम्मलित हुए थे। इसमें 6,15,021 अभ्यर्थी का परिणाम जारी किया गया है। प्रवेश परीक्षा के प्रथम प्रश्न पत्र में हिन्दी भाषा का चुनाव कर परीक्षा देने वाले कैंडिडेट्स की संख्या 545046 एवं अंग्रेजी भाषा से परीक्षा देने वाले कैंडिडेट्स की संख्या 70555 थीॅ। सेकंड प्रश्न पत्र में कला वर्ग के 339358 कुल कैंडिडेट्स , वाणिज्य वर्ग के 41579 कैंडिडेट्स, विज्ञान वर्ग के 223711 एवं कृषि वर्ग के कुल कैंडिडेट्स की संख्या 1131 रही।

फैक्ट एंड फिगर
6,67,463-कैंडिडेट्स थे रजिस्टर्ड
2-पालियों में हुई परीक्षा
75-जिलों में आयोजित कराई गई परीक्षा
6,15,021 कैंडिडेट्स का परिणाम जारी किया गया
92.26-परसेंट रही कुल ओवर आल कैंडिडेट्स की परीक्षा में उपस्थित रही
6,15,021-कैंडिडेटस दोनों प्रश्न पत्रों में हुए था सम्मलित
92.26-परसेंट कैंडिडेट्स रहे बीएड प्रवेश परीक्षा में उपस्थित
7.74-परसेंट कैंडिडेट्स ओवर आल रहे थे अब्सेंट

चार सौ माक्र्स का था पेपर
यूपी बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा दो पालियों में हुई थी। जिसमें पहली पाली का पेपर दो माक्र्स जबकि दूसरी पाली का पेपर भी दो सौ माक्र्स का था। दोनों मिलाकर कुल चार सौ माक्र्स का एग्जाम था। इसी आधार पर परीक्षा का रिजल्ट जारी किया गया है।

एक ट्रांसजेंडर भी शामिल
यूपी बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा में एक ट्रांसजेंडर भी शामिल हुआ था। यह ट्रांसजेंडर जौनपुर जिले का था। परीक्षा परिणाम में ट्रांसजेंडर का भी नाम शामिल है, काउंसलिंग के बाद ही एडमिशन की प्रक्रिया पूरी हो पाएगी। वहीं एमजेपीआरयू के जिम्मेदारों की माने तो इस बार प्रवेश परीक्षा में पुरुषों से अधिक महिलाओं ने परीक्षा दी थी। प्रवेश परीक्षा के रिजल्ट में भी टॉप थ्री में दो महिलाएं और थर्ड नम्बर पर एक पुरुष रहा।


यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा के टॉप टेन
-रागिनी देवी पुत्री रामबली प्रयागराज, अंक 359.66
-नीतू देवी पुत्री रामबालक सिंह प्रयागराज, अंक 358
-अभय कुमार गुप्ता पुत्र अगलू प्रसाद, प्रयागराज, अंक 349.333
-विश्वेन्द्र सिंह पुत्र सतीश पल सिंह, आगरा, अंक 348
-राधा पटेल पुत्री कमलेश पटेल, वाराणसी, अंक 346.667
-पूजा रानी पुत्री निरंजन सिंह, अलीगढ़, अंक 346.334
-नन्दनी पटेल पुत्री चंद्रशेखर पटेल, वाराणसी, अंक 344
-संजीदा मालिक पुत्री सलीम खान, आगरा, अंक 342
-परमानंद नागर पुत्र दिनेश चंद्र नागर, जौनपुर, अंक 341.334
-पवन कुमार पुत्र पूरन सिंह अलीगढ़, अंक 341.33


ये हैं बरेली के टॉपर

बरेली में नम्रता पाल ने जिला टॉप किया है। यश सिंह दूसरे स्थान पर, शुभम सक्सेना तीसरे, आशुतोष यादव चौथे, निशांत सिंह पांचवें, दीपक सिंह छठे, संजना जायसवाल सातवें, नीतीश यादव आठवे, मानसी सक्सेना नौंवे और विकास राठौर दसवें स्थान पर रहे हैं। वीसी प्रोफेसर केपी सिंह ने बताया कि परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद जल्द ही काउंसलिंग का शेड्यूल भी जारी किया जाएगा।