बरेली (ब्यूरो) । पंजाब के फगवाड़ा में आयोजित 31वीं सीनियर राष्ट्रीय सेपक टाकरा चैंपियनशिप में प्रदेश की टीम ने बेहतर प्रदर्शन किया। पुरुषों की टीम पहली बार गोवा में होने वाले नेशनल गेम्स के लिए क्वालिफाई हुई। वहीं महिला टीम ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए दमदारी के साथ गोवा की टिकट पक्की की। प्रतियोगिता 21 से 25 नवंबर तक पंजाब में फगवाड़ा के निजी विश्वविद्यालय में हुई थी।

पंजाब में हुई थी प्रतियोगिता

सेपकटाकरा एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के महासचिव सीरिया एसएम ने बताया कि प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने वाली 15 सदस्यीय महिला टीम ने अपने ग्रुप में राजस्थान, बिहार, गोवा व केरल की टीम को हराया। इसके बाद क्वार्टर फाइनल और सेमी फाइनल में नागालैंड और असम की टीम को पराजित किया। हालांकि खिताबी मुकाबले में मणीपुर की टीम से यूपी महिला टीम नहीं जीत सकी। हालांकि टीम सिल्वर मेडल जीतने में सफल रही। यही नहीं, कुछ समय बाद होने वाले गोवा नेशनल गेम्स के लिए भी टीम ने रेगु इवेंट में क्वालिफाई कर लिया। रेगु इवेंट में 15-15 खिलाडिय़ों की जगह पांच-पांच खिलाडिय़ों की टीम का इवेंट होता है। वहीं पुरुष टीम प्रतियोगिता में महिला टीम की तरह फाइनल तक का सफर नहीं तय कर सकी। हालांकि पहली बार क्वार्टर फाइनल तक पुरुष टीम जरूर पहुंची और गोवा नेशनल गेम्स के लिए पुरुष टीम ने भी क्वालिफाई किया। टीम और प्रशिक्षक बीए शर्मा, तान ङ्क्षसह तथा सभी खिलाडियों को सेपकटाकरा उत्तर प्रदेश एसोसिएशन के महासचिव डा। सुशील सीरिया, चेयरमैन डा। ओपी शर्मा, नीरू यादव व प्रदेश के जिलों से संबंधित सभी सचिवों ने बधाई दी।