रेडियो सिटी और दैनिक जागरण आईनेक्स्ट ने बिना हेलमेट वालों को किया अवेयर

डीडीपुरम चौराहे पर आयोजित हुआ कार्यक्रम, एसपी ट्रैफिक ने लोगों को पहनाए हेलमेट

बरेली। हेलमेट को लेकर रेडियो सिटी और दैनिक जागरण आईनेक्स्ट का अवेयरनेस प्रोग्राम थर्सडे को डीडीपुरम चौराहे पर आयोजित हुआ। इसमें एसपी ट्रैफिक आरएम सिंह बतौर चीफ गेस्ट मौजूद रहे। उन्होंने यहां पर रोके गए बिना हेलमेट वाले बाइकर्स को समझाया कि सड़क पर हेलमेट पहनकर निकलेंगे तो सुरक्षित घर पहुंचेगे। बिना हेलमेट के निकलेंगे तो जेब भी ढीली होगी और खुद भी असुरक्षित रहेंगे। इस कार्यक्रम में एसपी ट्रैफिक के साथ ही रेडियो सिटी की आरजे बुलबुल ने भी बिना हेलमेट वाले बाइकर्स को हेलमेट भेंट किए। इस मौके पर ट्रैफिक पुलिस कर्मी और थाना क्षेत्र की पुलिस भी मौजूद रही।

हेलमेट न पहनने को बहाने हजार

ट्रैफिक पुलिस के सहयोग से चलाए जा रहे इस अवेयरनेस प्रोग्राम में फीमेल स्कूटी राइडर्स को भी अवेयर किया गया। ट्रैफिक पुलिस ने जब बिना हेलमेट वाली इन राइडर्स को रोका तो इनके पास बहानों की कमी नहीं रही। अधिकांश ने बताया कि उनके पास हेलमेट है, पर वह आज ही बिना हेलमेट के निकली हैं। एसपी ट्रैफिक ने इन राइडर्स को हेलमेट न पहनने पर लगने वाले जुर्माने के बारे में बताया और आगे से हेलमेट को भूलने की गलती न करने की हिदायत भी दी। इसके बाद भी उन्होंने इन फीमेल राइडर्स को भी हेलमेट गिफ्ट किए।