-रात 12 बजे तक ग्राम पंचायत सदस्य के 9512 और बीडीसी 251 के नतीजे भी आए

बरेली : हंगामे और अव्यवस्था के बीच पंचायत चुनाव की मतगणना में रात 12 बजे तक प्रधान पदों पर 396 उम्मीदवारी के नतीजे घोषित कर दिए गए। बरेली में मतगणना प्रधान के 1193 पदों के लिए हो रही है। वहीं ग्राम पंचायत सदस्य के 14921 उम्मीदवारों में 9512 पदों के नतीजे देर रात घोषित कर दिए गए। बीडीसी की मतगणना देरी से चलने की वजह से 1467 पदों के लिए सिर्फ 251 उम्मीदवारों के भविष्य का फैसला हो सका। नतीजे आने के साथ विजयी खेमों में उल्लास और दावतों के दौर शुरू हुए। विजयी जुलूस की मनाही होने के बावजूद बड़ी संख्या में समर्थकों के आने से फूल मालाओं से लदे विजयी उम्मीदवार अपने क्षेत्रों की तरफ लौटे।

15 विकास खंडों पर मतगणना

कोविड संक्रमण के दौरान बरेली के पंद्रह विकासखंडों पर चल रही मतगणना में शारीरिक दूरी का पालन कही भी नहीं हुआ। टेबल पर प्रत्याशियों के एजेंटों की भीड़ टूटी रही। यही हाल कामोबेश सभी विकासखंडों में नजर आया। सुबह सात बजे से मतगणना शुरू होनी थी, लेकिन कर्मचारियों के नहीं पहुंचने से रिजर्व में लगे कर्मचारियों ने मतगणना शुरू तो कराई, लेकिन रविवार दोपहर के एक बजे के बाद ही नतीजे आना शुरू हुए। डीएम नितीश कुमार, एसएसपी रोहित सिंह सजवाण, सीडीओ चंद्र मोहन गर्ग मतगणना केंद्रों पर भ्रमण करके जायजा लेते रहे। गड़बडि़यों की शिकायतों के बीच मतगणना केंद्रों में हंगामें भी हुए।

देर रात तक आते रहे नतीजे

कलक्ट्रेट कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार प्रधान पदों पर ब्लॉक वार आए नतीजों में क्यारा में 21, भोजीपुरा में 49, बिथरीचैनपुर में 21, बहेड़ी में 35, शेरगढ़ में 25, दमखोदा में 20, फरीदपुर में 27, भुता में 26, नवाबगंज में 33, भदपुरा में 31, मीरगंज में 17, फतेहगंज प। में 21, आलमपुर जाफराबाद में 18, मझगवां में 24 और रामनगर में 26 प्रधानों के नामों का ऐलान किया गया।

उम्मीदवारी कुल पद नतीजे जारी

प्रधान - 1193 - 396

ग्राम पंचायत सदस्य 14921 - 9512

बीडीसी 1467 - 251

जिला पंचायत सदस्य - 60 - मतगणना जारी

प्रधानी के नतीजे विकासखंड वार :

क्यारा 21

भोजीपुरा 49

बिथरी 21

बहेड़ी 35

शेरगढ़ 25

दमखोदा 20

फरीदपुर 27

भुता 26

नवाबगंज 33

भदपुरा 31

मीरगंज 17

फतेहगंज प। 21

आलमपुर जाफराबाद 18

मझगवां 24

रामनगर 26

जीत के करीब और पिछड़ने की सूचनाएं होती रही वायरल

जिला पंचायत सदस्य के लिए 60 पदों के लिए देर रात तक मतगणना जारी रही, लेकिन नतीजे किसी भी सीट पर घोषित नहीं हो सके। देर रात तक मतगणना केंद्रों पर समर्थकों की भीड़ जुटी रही। घोषणाओं के साथ उम्मीदवारी की जीत के करीब आने या पिछड़ने की जानकारी को इंटरनेट मीडिया पर वायरल किया जाता रहा। प्रशासकीय अधिकारियों के मुताबिक उम्मीदवारों की जीत के बाद प्रमाणपत्र वितरण सोमवार दोपहर तक शुरू होने की उम्मीद है। जिला पंचायत सदस्यों के नतीजे सोमवार दोपहर तक पूरी तरह से जारी हो सकेंगे।

सभी मतगणना केंद्रों पर नियमानुसार मतपत्रों की गणना करवाई जा रही है। सोमवार दोपहर तक ही सारे नतीजे घोषित हो सकेंगे। कही से किसी बड़े घटनाक्रम की जानकारी नहीं है। मतगणना शांतिपूवर्क हो रही है।

- नितीश कुमार, डीएम बरेली