- शमशान भूमि से तुलाशेपुर मोड़ तक चल रहा काम

बरेली । संजयनगर में सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है। पूरी सड़क एक साथ खोदकर सड़क का निर्माण किया जा रहा है। यहां नाली का पानी सड़क पर आने से कुछ जगहों पर जलभराव की स्थिति हो गई है। इससे राहगीरों को परेशानी हो रही है। नगर निगम का कहना है रास्ता बंद हो बोर्ड लगाया है। काम रोजाना जारी है।

खोद डाली सड़क, लोग परेशान

संजय नगर श्मसान भूमि से तुलाशेपुर मोड़ तक सड़क निर्माण का चल रहा है। एक साथ पूरी सड़क खोद देने से कई जगह पर नाली टूट गई हैं। उनके जाल दोबारा बनाए गए हैं। इससे सड़क पर नाली का पानी आने से जलभराव की स्थिति हो गई है। जलभराव होने से राहगीरों व दुकानदारों को परेशानी हो रही है। दुकानदारों का कहना है कि एक साथ पूरी सड़क खोद देने से यह परेशानी हो रही है। सड़क के कुछ हिस्से को खोदकर व बनाकर चलने से यह परेशानी नहीं उठानी पड़ती। चीफ इंजीनियर नगर निगम भूपेश कुमार सिंह ने बताया कि सड़क पर कई जगह नाली का काम होना था। संपवेल की लाइन पड़नी थी। इसलिए लाइन डालकर सड़क निर्माण शुरू किया गया। वहां रास्ता बंद होने का बोर्ड लगाकर दूसरे रास्ते से गुजरने का अनुरोध भी किया गया है। रोजाना काम हो रहा है। जल्द निर्माण पूरा कर लिया जाएगा।