- पिछले एक सप्ताह से दिन में चटख धूप तो रात में हो रही बारिश

- संडे दोपहर में मौसम ने मारी पलटी, दोपहर में हुई बारिश

बरेली : दो दिनों से हो रही बारिश ने मौसम का मिजाज बदल दिया है। संडे भी दोपहर बारिश के बाद दिन भर बादल छाए। हवाओं में नमी की प्रतिशतता बढ़ने से बीते दिनों उमस से बेहाल हो रहे लोगों को काफी राहत मिली। मौसम विभाग ने फिलहाल राहत की बारिश की उम्मीद जताई है। उन्होंने हवाओं की दिशा में स्थिरता होने पर अगले करीब हफ्ते भर तक हल्की बारिश के आसार जताए हैं।

लगातार करवट बदला रहा मौसम

बीते दस दिन की बात करें तो सुबह से लेकर शाम तक भीषण गर्मी का प्रकोप जारी था, लेकिन तीन दिन पहले तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश का क्रम जारी हो गया जिससे मौसम सुहावना हो गया है। बीते फ्राईडे को जहां सुबह जिससे पसीने से लोग तरबतर हुए। सैटरडे को माहौल कुछ अलग रहा। सुबह घने बादल छाए और सुबह दस बजे तक रहरहकर बारिश करते रहे। वहीं बादलों का जमावड़ा भी बरकरार रहा। जिसके चलते खिली धूप भी बेअसर रही। संडे को भी सुबह तक आसमान साफ था लेकिन दोपहर करीब चार बजे आधे घंटे तक झमाझम बारिश हुई जिससे मौसम सुहावना हो गया।

मौसम विभाग ने जताई बारिश की आशंका

आंचलिक मौसम अनुसंधान केंद्र के डायरेक्टर डॉ। जेपी गुप्ता के मुताबिक हवाओं की दिशा पश्चिम उत्तर पश्चिम होने से बारिश के अनुकूल माहौल बन चुका है। उन्होंने अगले करीब हफ्ते भर तक रह रहकर हल्की मध्यम बारिश के साथ हीए धूप खिलने की भी बात कही है। वहीं अगले सप्ताह तक 35 एमएम बारिश तक होने की आशंका जताई है। संडे को मैक्सिमम टेंप्रेचर डिग्री सेल्सियस और मिनीमम टेंप्रेचर डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

सुभाष नगर में अभी और रूलाएगी बिजली

बीते 15 दिनों से शहर में हो रही अघोषित बिजली कटौती के चलते बरेलियंस बेहाल नजर आ रहे हैं वहीं सबसे ज्यादा दिक्कत सुभाष नगर सब स्टेशन के अंतर्गत आने वाले इलाकों में हो रही है। संडे को यहां हुए ब्रेक डाउन के चलते सुबह से लेकर शाम तक घंटो बिजली गुल रही, सब स्टेशन के जेई मनजीत के अनुसार सुभाष नगर में 33 केवी की लाइन में ब्रेक डाउन में आ गई है जिसके चलते रोस्टिंग की जा रही है। जिस कारण बिजली सप्लाई बाधित हो रही है। हालांकि इस प्रक्रिया में अभी दो से तीन दिन का समय लग सकता है।