(बरेली ब्यूरो)। स्मार्ट सिटी की राह देखते बरेलियंस का इंतजार खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है हैै। स्मार्ट सिटी की लिस्ट में शहर की रैकिंग भले ही सुधरी हो लेकिन बरेलियंस की राह अभी भी दूभर बनी हुई है। बरेली-बदायूं हाईवे पर सफर करने के लिए शहरवासियों को विशेष ट्रेनिंग लेने की आवश्कता है क्योंकि इस रोड पर सफर करने का मतलब खुद को आफत में फंसाना है। मुसाफिरों को यहां से गड्ढों में हिचकोले खाते हुए निकलना पड़ता है। इसके साथ ही यहां रोजाना लंबा जाम लगता है। जिसके कारण लोगों को गंतव्य तक पहुंचने में ज्यादा समय लगता है।

डेली लगता है जाम
इन गड्ढों में फंसकर अक्सर वाहन सवारों को गंदे पानी में गोते लगाने पड़ते हैैं। सडक़ के गड्ढों की वजह से लोगों को वाहन की सर्विस समय से पहले करानी पड़ती है। दोपहिया वाहन सवारों के लिए यह सडक़ और भी ज्यादा खतरनाक है। वाहन सवारों को गड्ढों में भरे बरसात के गंदे पानी की वजह से गहराई का अंदाजा नहीं लग पाता है। वहीं स्कूटी सवार महिलाओं को सडक़ पार करने के लिए कई बार दूसरों की सहायता लेनी पड़ती है। बारिश के बाद से कई वाहन सवार इसमें गिरकर चोटिल हो चुके हैं। बदायूं रोड पर चौरासी घंटा मंदिर से बीडीए कालोनी तक गड्ढों की वजह से डेली जाम लग रहा है।

पिछले महीने ही हुआ था पैचवर्क
बरसात से पहले पिछले महीने ही सडक़ों की मरम्मत की गई थी। लेकिन दो-तीन दिन की बरसात से ही इस सडक़ पर किया गया पैचवर्क उधड़ गया। अब गड्ढों को पाटने के लिए इनमें मिट्टïी डाल दी गई है जिसकी वजह से दुपहिया सवार वाहन समेत फिसलकर गिर जाते हैैं।

जलनिकासी का नहीं प्रबंध
सडक़ के किनारे बने नाले काफी समय से कूड़ेे से भरे हुए हैैं। बारिश थमने के बाद भी सडक़ पर पानी भर हुआ है। बदायूं रोड पर बीडीए कालोनी के आगे नाले का निर्माण का कार्य चल रहा है, लेकिन पानी की निकासी का कोई अस्थायी प्रबंध न होने की वजह से भी सडक़ों पर पानी भर रहा है।

राहगीरों की बात
इस सडक़ को बने हुए कई वर्ष हो गए है लेकिन आज तक इसका निर्माण पूरी तरह से कंप्लीट नहीं हुआ है। इस सडक़ का हर बारिश में यही हाल होता है।
- प्रत्यूष

सडक़ के गड्ढों की वजह से गाड़़ी की समय से पहले सर्विस करानी पड़ती है। पानी की वजह से गड्ढों की गहराई का अंदाजा नहंीं लग पाता है।
-प्रियांशु

हाल मेें लोगों की कंप्लेंट के बाद इसके गड्ढों को भरा गया था लेकिन बारिश में फिर से इस सडक़ की हालत पहले जैसी हो गई है। रोजाना बाइक सवार इसमें गिरते हैैं।
-आकाश

इस रोड पर थोड़ी सी दूरी कवर करने के लिए बहुत समय लगता है। यहां हर समय जाम की स्थिति बनी रहती है। जिम्मेदारों को इस ओर ध्यान देने की आवश्यकता है।
-हिमांशु