अमृत योजना के तहत भेज दिया बिल, विभाग पर लगाए लापरवाही के आरोप

- जीएम जलकल से की लिखित शिकायत

बरेली: सरकारी मुलाजिमों की कार्यशैली के भी क्या कहने भले ही लोगों को सरकारी सुविधाओं का लाभ न मिल रहा हो लेकिन बावजूद इसके लोगों से बिल वसूली के लिए बिल जरुर भेजा जा रहा है। ऐसा ही एक मामला वेडनसडे को नगर निगम तक पहुंचा, नेकपुर इलाके में अभी अमृत योजना के तहत कोई पाइप लाइन नहीं बिछाई गई है। लोगों ने कनेक्शन के लिए आवेदन भी नहीं किया। लेकिन जलकल विभाग की ओर से पानी का 1896 रूपये का बिल भेज दिया। जलकल विभाग का कहना है कि बिल जल निगम ने भेजा है।

क्या है पूरा मामला

नेकपुर निवासी नंद किशोर ने बताया कि उन्होंने अमृत योजना में कनेक्शन लेने के लिए कभी आवेदन ही नहीं किया है। न ही उनके इलाके में अभी कोई पाइप लाइन बिछाई गई है। उन्हें जलकल विभाग की ओर से एक बिल भेज दिया गया। बिना आवेदन के ही उनके नाम से वाटर कनेक्शन दिखा दिया गया है। जलकल विभाग के जीएम आरके यादव ने कहा कि उनके पास शिकायत आई है। यह बिल उनकी तरफ से नहीं भेजे गए हैं। हमने जल निगम को इस संबंध में नोटिस दिया है। जल निगम एक्सईएन संजय कुमार ने बताया कि हमारा काम सिर्फ कनेक्शन देना है। हम बिल नहीं भेजते हैं।