- ट्रैफिक विभाग के कार्रवाई के आंकड़ों के मुताबिक, हेलमेट न पहनने के मामले सर्वाधिक

- जान जोखिम में डाल यातायात नियमों का उल्लंघन कर सड़कों पर भर्राटा भर रहे वाहन

बरेली : यातायात नियमों के उल्लंघन में सबसे ज्यादा कार्रवाई हेलमेट और सीट बेल्ट न पहनने को लेकर हुई। बावजूद लोग मनमानी पर उतारू हैं। बगैर हेलमेट बाइक सवार सड़कों पर भर्राटा भर रहे हैं तो वहीं कार सवार भी बगैर सीट बेल्ट की गाड़ी भगा रहे हैं। एक नवंबर से 21 नवंबर तक सर्वाधिक 4820 चालान बगैर हेलमेट पहन बाइक चलाने पर हुए.बिना सीट बेल्ट कार चलाने पर 658 कार चालकों पर कार्रवाई हुई।

यातायात नियमों के प्रति जागरूकता के लिए ट्रैफिक विभाग द्वारा यातायात माह चलाया जा रहा है। विशेष अभियान के करीब एक माह बीतने को भी हैं.बावजूद, नतीजा शून्य है। शुक्रवार को दैनिक जागरण की पड़ताल में यह बात सामने आई। ज्यादातर बाइक सवार बगैर हेलमेट के बाइक सवार गाड़ी चलाते नजर आए। कार चालक सीट बेल्ट से अनभिज्ञ नजर आए। एक बाइक पर तीन-तीन लोग दिखे। कई नाबालिग स्कूली छात्र भी बगैर हेलमेट ट्रिप¨लग कर भर्राटा भरते रहे। ट्रैफिक विभाग के आंकड़े भी खुद इस बात की बयानी कर रहे हैं। इधर, शहर की मुख्य बाजारों में बेतरतीब वाहन खड़े रहे, इससे जाम की समस्या भी रही।

रॉन्ग साइड पर पर दौड़ रहे वाहन

ईसाईयों की पुलिया जाने वाली, पटेल चौक, चौपुला चौराहे पर रॉन्ग साइड से कार सवार व बाइक चालक चलते दिखे। ईसाईयों की पुलिया वाली रोड पर ट्रैफिक पुलिस के दो कर्मचारी दिखे। रॉन्ग साइड पर कार्रवाई भी हुई लेकिन, नियमों के उल्लंघन के आदी चालक रॉन्ग साइड वाहन दौड़ाते रहे।

यातायात नियमों के उल्लंघन पर हुई कार्रवाई (एक से 21 नवंबर तक)

अपराध चालान जुर्माना

बिना हेलमेट 4820 650500

ओवर स्पीड 108 70000

शराब पीकर वाहन चलाना 06 00

बिना सीट बेल्ट 658 169100

मोबाइल फोन पर बात करना 153 40000

नाबालिग द्वार गाड़ी चलाना 05 10000

रॉन्ग साइड 365 188000

तीन सवारी 532 85200

हूटर, सायरन 14 40000

काली फिल्म 03 00

बिना डीएल 375 338800

बिना बीमा 917 157900

बिना प्रदूषण 187 129600

कुल 8143 1879100

वर्ष 2020 में माहवार नियमों के उल्लंघन पर कार्रवाई की स्थिति :

माह चालान जुर्माना

जनवरी 6999 4506100

फरवरी 9537 4314900

मार्च 14696 2903800

अप्रैल 25079 1344800

मई 36702 4589700

जून 10630 4589700

जुलाई 5774 2987900

अगस्त 9816 5142600

सितंबर 9761 5488500

अक्टूबर 7127 4622200

नवंबर 7076 2118800

नोट : जुर्माना लाख में। नवंबर के आंकड़े 20 नवंबर तक।

सिर्फ कार्रवाई करना ट्रैफिक पुलिस का मकसद नहीं है। पहले यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों को समझाया जाता है। बावजूद न मानने पर कार्रवाई की जा रही है। यह सख्ती जारी रहेगी।

- संजीव कुमार बाजपेयी, एसपी ट्रैफिक