बरेली (ब्यूरो)। फतेहगंज पूर्वी में मंगलवार की तडक़े पांच बजे ढाबे के सामने रोड पार करते समय महिला कांवडिय़ा को तेज रफ्तार ट्रक ने रौंद दिया। गंभीर रूप से घायल महिला कांवडिय़ा को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मौत की सूचना पर जत्थे में हडक़ंप मच गया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। वहीं पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है।

अयोध्या जा रहा था जत्था
जिला देवरिया अंतर्गत थाना इकौना के गांव होलीवल्लिया निवासी 50 वर्षीय चंपा देवी पत्नी स्वर्गीय रामनिवास 13 जुलाई को गांव के ही कांवड़ जत्थे के साथ बस से झारखंड, सुल्तानगंज, बनारस, आगरा, प्रयागराज व हरिद्वार से गंगाजल लेकर अयोध्या जा रहे थे। मंगलवार की सुबह पांच बजे फतेहगंज पूर्वी में हाईवे पर स्थित ढाबे पर कांवडिय़ों की बस रुकी। बस में सवार 60 कांवडिय़े अपनी नित्य क्रिया में जुट गए।


रोड क्रास करते समय हुआ हादसा
कांवडिय़ों के जत्थे में शामिल चंपा देवी नित्य क्रिया करने के बाद ढाबे पर खड़ी बस के पास जाने के लिए रोड क्रास कर रही थी। इसी दौरान हाईवे पर ट्रक की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गई। साथियों कांवडिय़ों ने घायल को उपचार के लिए एंबुलेंस की मदद से उपचार के लिए फरीदपुर सीएचसी में भर्ती कराया। जहां से डॉक्टरों ने गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां पर उपचार के दौरान महिला कांवडिय़ा की मौत हो गई। मौत की खबर सुनते ही साथी कांवडिय़ों में हडक़ंप मच गया।

दौड़े अफसर, पुलिस तैनात
महिला कांवडिय़ा की हादसे में मौत की सूचना पर पुलिस प्रशासन में हडक़ंप मच गया। आनन-फानन में अफसर मौके पर पहुंचे और हादसे की जानकारी स्थानीय पुलिस से ली। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटनास्थल पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया है।

वर्जन
फतेहगंज पूर्वी में देवरिया जिले के जत्थे में शामिल महिला कांवडिय़ा की रोड पार करते समय ट्रक की टक्कर से मौत हो गई। चालक फरार हो गया है। ट्रक कब्जे में ले लिया है।
राजकुमार अग्रवाल, एसपी देहात

---------------
हरिद्वार में घायल कांवडिय़ा की बरेली में मौत
बरेली। पानीपत से गंगाजल लेने हरिद्वार गए कांवडियों की बाइक में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिसमें एक कांवडिय़ा की मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि शाहजहांपुर निवासी कांवडिय़ा गंभीर रूप से घायल हो गया था। परिजनों ने उसे बरेली के निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया था। जहां पर सोमवार की देर रात उसकी मौत हो गई। मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया।
जिला शाहजहांपुर के अंतर्गत थाना जलालाबाद के गांव रघुनाथपुर निवासी 22 वर्षीय रजनीश शर्मा पुत्र हीरालाल शर्मा पानीपत में सिलाई का काम करता था। मंगलवार को उसके बड़े भाई रोहित शर्मा ने बताया कि रजनीश पानीपत से बाइक द्वारा अपने एक साथी के साथ 23 जुलाई को गंगाजल लेने हरिद्वार गया था। जहां पर कनखल में उनकी बाइक में किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिसमें रजनीश के साथी की तो मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि रजनीश को गंभीर हालत में एंबुलेंस की मदद से दून हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया। जब उन्हें जानकारी हुई तो रजनीश को लाकर बरेली के अस्पताल में भर्ती करा दिया था। जहां पर सोमवार की देर रात उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।