बरेली (ब्यूरो)। ई-बसों में अब महिलाओं को डरने की जरूरत नहीं है, क्योंकि अब इन्हेें और अधिक सेफ एवं हाईटेक बनाया जा रहा है। बसों में ड्राइवर की सीट के पीछे या फिर सीट के आसपास आपको रेड बटन लगा दिया गया है। खतरा महसूस होने पर महिलाएं इसे दबा सकेंगी। इसे पुश करते ही मैसेज सीधे 112 के कंट्रोल रूम पहुंचेगा। इसके बाद फ्लाइंग स्कवॉड तुरंत महिला की मदद को पहुंच जाएगी। हालांकि अभी तक ई-बसों की निगरानी आईसीसीसी के माध्यम से की जाती है।

डेटा भी रहेगा सेफ
ई-बसों में पैनिक बटन के अलावा सीसीटीवी कैमरे, जीपीएस, व्हीकल ट्रैकिंग सिस्टम और पैंसेजर इन्फॉर्मेशन सिस्टम की सुविधा है। रिकॉर्ड होने वाला डेटा 30 दिन सुरक्षित रखा जा सकेगा। ई-बस में लगे कैमरे हाई रिजॉल्यूशन और नाइट विजन युक्त हैं। महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सरकार की तरफ से यह कवायद की जा रही है ताकि ई-बसों में महिलाएं खुद को अधिक सुरक्षित महसूस कर सकें और डग्गामार वाहनों की अपेक्षा ई-बसों को चुनें।

ऐसे मिलेगी सुरक्षा
लाल रंग का यह पैनिक बटन ड्राइवर की सीट के ठीक पीछे और अन्य सीट्स के पास भी लगा हुआ है। खतरा होने पर महिला या कोई अन्य व्यक्ति इस बटन को दबा सकता है। बटन, व्हीकल ट्रैकिंग सिस्टम से जुड़ा है। इसे दबाते ही ये ई-बसों के डिपो मैनेजर व 112 कंट्रोल रूम को एक मैसेज भेज देगा। मैसेज में गाड़ी नंबर, लोकेशन और पैनिक बटन प्रेस करने का टाइम लिखा होगा। बस में आगे की तरफ दो सीसीटीवी कैमरे भी लगे हैं। ये हर यात्री पर नजर रखेंगे। एक स्टिल कैमरा भी है। ये हर 15 मिनट में कंट्रोल रूम को बस की फोटो भेजता रहेगा। लोकेशन के अनुसार जो भी पुलिस स्टेशन करीब होगा, वहां की पुलिस टीम मौके पर पहुंच जाएगी। कंट्रोल रूम में बस से आनी वाली हर तस्वीर पर नजर रखी जाएगी। अगर आरोपितों को पहली नजर में दोषी पाया गया तो उन्हें करीब के थाने ले जाकर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

शहर में बढ़ेंगे स्टॉपेज
स्मार्ट सिटी के तहत संचालित ई बसों के स्टॉपेजों की संख्या अभी तक सिटी में कम है। इनकी संख्या और अधिक बढ़ाई जाने के लिए कवायद शुरू हो गई है। ताकि अधिक से अधिक पैसेंजर्स को इसका लाभ मिल सके। बरेली सिटी ट्रांसपोर्ट लिमिटेड के अफसरों का कहना है कि शहर में अभी जहां प स्टॉपेज है उसके अलावा अभी और अधिक स्टॉपेज अलगञ-अलग एरिया में बनाए जाएंगे। जल्द ही स्टापेज बढ़ाने का काम पूरा कर लिया जाएगा।

महिलाओं की सेफ्टी अहम
अफसरों का कहना है कि सरकार का मेन उद्देश महिला सुरक्षा अहम है। इसको ध्यान में रखते हुए स्मार्ट सिटी के तहत संचालित ई-बसों के पैनिक बटन को अब 112 से जोड़ा जा रहा है। इसके लिए ट्रायल भी लगभग पूरा हो चुका है। जल्द ही 112 के कंट्रोल रूम से कंप्लेन हैंडल की जाएगी। ताकि चलती बसों में महिलाओं के साथ होने वाली घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके।

बोले अधिकारी
स्मार्ट सिटी के तहत शहर में 25 ई-बसें संचालित हैं। इनको अभी तीन रूट्स पर चलाया जा रहा है। बसों को लोकेशन आदि के लिए अभी तक आईसीसीसी से जोड़ा गया था, लेकिन अब इन बसों के पैनिक बटन को 112 से जोड़ा जाना है। इस पर ट्रायल भी चल रहा है। जल्द ही ई-बसों के पैनिक बटन को 112 से जोड़ दिया जाएगा। इससे ई-बसों में सफर करने वाली गल्र्स आदि खुद को अधिक सेफ महसूस करेंगी।
-मनीषा, एआरएम, बरेली सिटी ट्रांसपोर्ट लिमिटेड