बरेली(ब्यूरो)। 2017 में जब प्रदेश में भाजपा की सरकार आई तो उस के बाद नौकरी और रोजगार उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता रही। इस के लिए हमने टीम गठित की। उस समय 20 हजार करोड़ रुपए का निवेश मिलना मुश्किल हो रहा था, लेकिन आज तस्वीर दूसरी है। वर्तमान वर्ष में प्रदेश में 35 लाख करोड़ रुपए निवेश के प्रस्ताव मिले हैं। इस से एक करोड़ युवाओं को रोजगार उपलब्ध हो सकेगा। यह बात सीएम योगी आदित्यनाथ ने बरेली कॉलेज के ग्राउंड में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कही। इस दौरान उन्होंने विपक्षी दलों पर भी खूब निशाना साधा। इससे पूर्व 11 पंडितों द्वारा शंखनाद कर मुख्यमंत्री का स्वागत किया गया।

आतंक का हुआ अंत
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के आने से पूर्व युवाओं की अपनी कोई पहचान नहीं थी। जातिवादी, परिवारवादी, अवसरवादी अराजकतावादी लोगों ने युवाओं को तमंचे थमा रखे थे। वे उन का जीवन बर्बाद कर रहे थे। वह दौर था, जब व्यापारियों से रंगदारी वसूली जाती थी। हालात ये हो गए थे कि व्यापारी पलायन करने को मजबूर हो गए थे। दंगे हो रहे थे। प्रदेश में हर ओर अराजकता का माहौल पैदा हो चुका था। अब आज की तिथि में व्यापारी वर्ग पूरी तरह सुरक्षित है। आततायियों का आतंक पूरी तरह समाप्त हो चुका है। बेटियां भी सुरक्षित हैं।

युवाओं को मिला मंच
उन्होंने कहा कि अब बरेली सेफ सिटी बन रहा है। अपराधी अब सीना तान कर नहीं गले में तख्ती लटका कर जीवन की भीख मांग रहे हैं। युवाओं की प्रतिभा को मंच उपलब्ध करवाया जा रहा है। उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश में परिवर्तन, चमत्कार और सुरक्षा डबल इंजन की सरकार की देन है। डबल इंजन की सरकार में ट्रिपल इंजन जुड़ जाए तो सोने पर सुहागा हो जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि इस वर्ष के अंत तक अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हो जाएगा। काशी विश्वनाथ, मां विंध्यवासिनी कॉरिडोर का निर्माण हो चुका है। भारतीय वैदिक परंपरा के महान तपोस्थल नैमिषारण्य को हम विस्मृत कर चुके थे। नैमिषारण्य अब नए कलेवर में अपनी आभा बिखेरेगा।

मुकाबला करने की स्थिति नहीं
मुख्यमंत्री ने कहा कि नौ वर्षों में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत केवल वैश्विक मंच पर ही आगे नहीं बढ़ा है। उभरता हुआ भारत, नए इंफ्रास्ट्रक्चर, हाईवे, टेक्नोलॉजी वाला भारत, नए एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन हमारी पहचान बनते जा रहे हैं। अब दुनिया का कोई देश ऐसा नहीं है जो भारत का मुकाबला करने की स्थिति में हो। नौ वर्ष में 4 करोड़ लोगों को आवास, 8 करोड़ लोगों को उज्ज्वला योजना के तहत मुफ्त गैस की सुविधा दी गई। 12 करोड़ लोगों को निशुल्क स्वास्थ्य सुविधा आयुष्मान कार्ड से जोड़ा गया। 15 करोड़ लोगों को डिजिटल इंडिया स्किल डेवलपमेंट से जोडक़र युवाओं को स्टार्टअप इंडिया से जोड़ा गया। 80 करोड़ गरीबों को मुफ्त राशन की व्यवस्था की गई।

अब कूड़े के ढेर से नहीं बरेली की पहचान
मुख्यमंत्री ने कहा कि बरेली की पहचान अब कूड़े के ढेर से नहीं स्मार्ट सिटी से है। बरेली में एयरपोर्ट है फोर लेन, सिक्स लेन सडक़ें बन रही हैं। कई फ्लाईओवर यहां बन चुके हैं। कुतुबखाना फ्लाई ओवर का निर्माण हो रहा है। अक्षर विहार, संजय कम्यूनिटी तालाब को सरोवर के तर्ज पर विकसित किया जा रहा है। सेफ सिटी के लिए इंटीग्रेटेड कंट्रोल कमांड सेंटर, अर्बन हाट का निर्माण किया गया है। अमृत योजना के तहत हर घर नल जल की सुविधा दी जा रही है। मुख्यमंत्री ने मंच से की प्रत्याशी को जिताने की अपील भी की। इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष मंत्री, वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ। अरुण कुमार, प्रभारी मंत्री जयवीर सिंह, क्षेत्रीय अध्यक्ष दुर्विजय सिंह शाक्य, प्रत्याशी डॉ। उमेश गौतम, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद संतोष गंगवार, वन मंत्री डॉ। अरुण कुमार, आंवला सांसद धर्मेंद्र कश्यप, कैंट विधायक संजीव अग्रवाल, मीरगंज विधायक डीसी वर्मा, बिथरी विधायक डॉ। राघवेंद्र शर्मा, नवाबगंज विधायक डॉ। एमपी आर्य, फरीदपुर विधायक डॉ। श्यामबिहारी लाल, प्रदेश उपाध्यक्ष सलिल विश्नोई, बृजबहादुर, मानवेंद्र सिंह लोधी, एमएलसी जयपाल सिंह व्यस्त, हरि सिंह ढिल्लो, महाराज सिंह, जिलाध्यक्ष पवन शर्मा, वीर सिंह पाल, महानगर अध्यक्ष डॉ। केएम अरोड़ा, देवेंद्र जोशी आदि उपस्थित रहे।

काले कपड़ों पर रही पाबंदी
मुख्यमंत्री की जनसभा को देखते हुए सभा स्थल पर सुरक्षा का कड़ा घेरा तैयार किया गया था। इस अवसर पर काले कपड़ों पर पूरी तरह से पाबंदी रही। एडीजी जोन पीसी मीना, आईजी डॉ। राकेश प्रताप सिंह, कमिश्नर सौम्या अग्रवाल, डीएम शिवाकांत द्विवेदी, एसएसपी प्रभाकर चौधरी, एसपी सिटी राहुल भाटी, एसपी देहात राजकुमार अग्रवाल, एसपी ट्रैफिक राम मोहन सिंह, एसपी क्राइम मुकेश कुमार के साथ सीओ इंस्पेक्टर और पैरामिलिट्री फोर्स चौकसी के साथ उपस्थित रहे।