बरेली(ब्यूरो)। ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन कर या फिर दो और चार पहिया वाहनों से स्टंट करने की खुराफातों ने ही वर्ष 2022 में 180 लोगों को जीवन भर के लिए दिव्यांग कर डाला। हादसों में किसी ने अपना पैर गंवाया तो किसी ने अपना हाथ। यहां तक कि कई ने तो अपनी आंख ही गंवा दी। शनिवार को सोशल मीडिया पर दो वीडियो वायरल हुए जिनमें एक वीडियो फरीदपुर बाजार में पांच युवक एक बाइक पर बैठकर दौड़ाते नजर आ रहे है। वहीं दूसरा वीडियो किसी ने बरेली पुलिस के ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट कर कार्रवाई की बात कही। वायरल वीडियो में एक कार के अंदर व छत पर करीब 20 लोग स्टंट करते नजर आ रहे हैं। वीडियो बहेड़ी थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है।

बाइक सवारों के साथ ज्यादा हादसे
वर्ष 2022 में सबसे ज्यादा हादसे बाइक सवार लोगों के साथ हुए हैं.जिनमें 910 बाइक सवार लोग घायल हुए है। घायलों में 20 प्रतिशत से ज्यादा लोग गंभीर रूप से लगी चोट के चलते अपने शरीर के किसी न किसी महत्वपूर्ण अंग गंवा बैठे। आंकड़ों पर गौर करें तो सबसे ज्यादा लोग 20 से 40 आयु वर्ग के युवा थे। जिला अस्पताल की इमरजेंसी में वर्ष 2022 पहुंचेे करीब 500 लोगों में से 16 फीसदी लोगों को गंभीर चोंटे आई है। जिस कारण उनमें दिव्यांगता के लक्षण आ गए। ज्यादातर में दिव्यांगता के लक्षण पैर या हाथों में आए है। हादसे कार, पैदल और साइकिल सवार लोगों के साथ भी हुए है। लेकिन उनमें दिव्यांगता की स्थिति न के बराबर रही है। सर्वाधिक केस बाइक और स्कूटी से हुई दुघट्रना में ही मिले है। इनमें 600 लोगों के अलावा करीब 410 घायल निजी अस्पतालों में पहुंचे। इनमें दिव्यांगता के लक्षण का आकंड़ा कम रहा। कुछ केस आंशिक दिव्यांगता के ही थे।

नियम तोडऩे से ज्यादा हादसे
पुलिस के मुताबित अधिकांश हादसे नशा और यातायात नियमों की अनदेखी करने के कारण हुए है। 910 हादसों में करीब आठ सौ हादसे बाइक और स्कूटी सवारों के साथ हुए है। इनमें करीब सात सौ लोग हेलमेट लगाए हुए थे। जो लोग हेलमेट लगाए थे, उनमें से करीब पांच प्रतिशत लोगों को हेलमेट लगाने का तरीका गलत था, जिससे वे लोग हादसे का शिकार हुए। इसी तरह कार हादसे में घायल अधिकांश लोग सीट बेल्ट न लगाने के कारण हादसे का शिकार हुए। हादसों में घायल होने वाले करीब 800 लोग ऐसे थे जो 20 से 40 वर्ष आयु के थे।

केस 1 एक बाइक पर पांच युवक, वीडियो वायरल
फरीदपुर। कस्बे के मेन बाजार में शनिवार को एक बाइक पर पांच युवक सवार बाइक दौड़ा रहे थे। किसी ने उनका वीडियो बनाकर एसपी ट्रैफिक को भेज दी और कार्रवाई की मांग की। एसपी ट्रैफिक ने वायरल वीडियो की जांच कराने के संबंधित थाना पुलिस को निर्देश दिए है।

केस 2 : कार की छत पर बनाया रील, वीडियो वायरल
शनिवार को बरेली पुलिस के ट्विटर अकांटर पर किसी ने एक वीडियो पोस्ट किया। वीडियो में एक कार के अंदर और छत पर करीब 20 से ज्यादा लोग सवार होकर स्टंट करते नजर आ रहे हैं। वीडियो पोस्ट करने वाले ने वीडियो बहेड़ी थाना क्षेत्र का होने की बात लिखते हुए युवकों पर कार्रवाई की मांग की है। जिस पर बरेली पुलिस ने रिप्लाई करते हुए बहेड़ी थाना पुलिस को मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

केस 3: तीन बाइकों पर थे 13 युवक
बीते वर्ष देवरनियां थाना क्षेत्र में हाईवे पर तीन बाइकों पर सवार 13 युवकों का स्टंट करते वीडियो वायरल हुआ था। जिस पर देवरनियां पुलिस ने सभी को पकड़ लिया था। सभी छात्र थे तो पुलिस ने सिर्फ चालान की कार्रवाई कर कड़ी चेतावनी देकर छोड़ दिया था।

बोले अधिकारी
वायरल वीडियो की जांच कराई जा रही है। साथ ही बहेड़ी पुलिस को भी वायरल वीडियो की जांच के लिए निर्देशित किया गया है। यदि बहेड़ी का वीडियो है तो युवकों की पहचान कर कार्रवाई कराई जाएगी।
राजकुमार अग्रवाल